छत्तीसगढ़

Education News: विश्वविद्यालय के छात्र विरोध रवैये से नाराज है छात्र, राज्यपाल के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। जहां पर संभाग भर के बहुत सारे महाविद्यालय संबंद्ध है। ऐसे में यहां पर छात्रों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। वहां पढ़ने वाले छात्रों को समस्या होने पर वे प्रबंधन से मिलकर इसका हल पाना चाहते हैं। लेकिन प्रबंधन का रवैया छात्र विरोधी है।

EDUCATION NEWS BILASPUR. अटल बिहारी वापजेयी विश्वविद्यालय के छात्रों विश्वविद्यालय प्रबंधन के रवैया से नाराज है। छात्र अपनी समस्याओं का समाधान प्रबंधन से चाहते हैं, लेकिन उनकी बात सुनना तो दूर प्रबंधन को कोई भी अधिकारी उनसे मिलता तक नहीं है। बीते दिनों भी छात्रों ने अपनी समस्या का हल पाने कुलसचिव से मुलाकात करना चाहता था। कुलसचिव ने उन्हें डांट कर भगा दिया था। इस छात्र विरोधी रवैया से परेशान होकर छात्रों ने राज्यपाल के नाम पत्र लिखा है। जिसे कलेक्टर अवनीश शरण कौ सौंपा है।

ये भी पढ़ेंःHealth News: घर में एक साथ गूंजी 4 बच्चों की किलकारी, महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, पढ़ें पूरी खबर

बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। जहां पर संभाग भर के बहुत सारे महाविद्यालय संबंद्ध है। ऐसे में यहां पर छात्रों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। वहां पढ़ने वाले छात्रों को समस्या होने पर वे प्रबंधन से मिलकर इसका हल पाना चाहते हैं। लेकिन प्रबंधन का रवैया छात्र विरोधी है। पहले भी कई बार छात्र अपनी समस्या को लेकर कुलसचिव से मिलने पहुंचे तो उन्हें डांट कर भगा दिया गया। ऐसे में छात्रों में काफी नाराजगी है।

ये भी पढ़ेंःEducation news: अटल विश्वविद्यालय ने डिजिलॉकर पोर्टल में 15 लाख से अधिक अंकसूचियों अपलोड कर बनाया रिकॉर्ड

विश्वविद्यालय के इस छात्र विरोधी रवैये की शिकायत राज्यपाल रमन डेका से ज्ञापन के माध्यम से किया है। ज्ञापन में लिखा गया है कि यूटीडी में शिक्षकों की कमी है अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि पढ़ाई सही समय में सके। विश्वविद्यालय में सुव्यवस्थित पार्किंग की सुविधा नहीं है जिससे छात्रों को दिक्कत होती ही है साथ ही विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को भी समस्या होती है। यूटीडी के ज्ञान पथ में डिपार्टमेंट की उत्कृष्ठ कार्यों का उल्लेख होना चाहिए वहां पर कुलपति की फोटो लगा दी गई है। इसके अलावा लैंग्वेज लैब का उपयोग नहीं किया जाता है। गार्डन को बार-बार बनाया जा रहा है। बिना मापदंड के स्पीड ब्रेकर बनाया गया है। ऐसे ही कई सारी समस्याएं है। जिनका उल्लेख किया गया है। छात्रों ने जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान करने का आग्रह राज्यपाल से किया है।

ये भी पढ़ेंःCrime News: जलन की भावना ने की दुश्मनी की शुरुआत, नई बाइक पर थूका तो कर दी हत्या

बर्बाद कर रहे विश्वविद्यालय का फंड
छात्रों ने ज्ञापन में यह भी लिखा है कि बेवजह के निर्माण कार्य विश्वविद्यालय में कराए जा रहे हैं जिससे फंड बर्बाद हो रहा है। छात्रों के जरूरत व सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india