Political News:विधायक देवेन्द्र यादव का कांग्रेसियों ने किया स्वागत, रतन लस्सी में पहुंचकर विधायक ने चखा लस्सी का स्वाद
भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव बुधवार को बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे। बलौदा बाजार कांड में जेल से रिहा होने के बाद वे पहली बार बिलासपुर पहुंचे ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

POLITICAL NEWS BILASPUR. भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव बुधवार को बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे। बलौदा बाजार कांड में जेल से रिहा होने के बाद वे पहली बार बिलासपुर पहुंचे ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। जोर-शोर से स्वागत भी किया गया।
ये भी पढ़ेंःभारत में तीसरा सबसे बड़ा भूस्वामी: वक्फ बोर्ड के पास 9.4 लाख एकड़ जमीन
बता दें, विधायक देवेन्द्र यादव को जोरदार स्वागत नेहरू चौक में किया गया। स्वागत करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रतन कश्यप, हीरा यादव, रिहान रजा व वार्ड 16 की पार्षद अनिता हिमांशु कश्यप उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ेंःRetirement News: सम्मान…रिटायर होकर फौजी पहुंचा घर तो स्वागत में उमड़ा पूरा गांव
इस दौरान विधायक देवेन्द्र यादव रतन लस्सी के दुकान पर भी पहुुंचे। उनके समर्थकों का उत्साह देखकर काफी खुश हुए। वहीं उन्होंने संस्थान में लस्सी का भी स्वाद चखा।