वायरल वीडियो

Viral video:महिला कर्मचारी से बदसलूखी, कनेक्शन काटने की बात पर काट देने की धमकी व गाली-गलौज का मामला, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

मामला जांजगीर-चांपा जिले का है। जहां पर ग्राम पिसौद में विद्युत वितरण कंपनी मड़वा की कनिष्ठ यंत्री ज्योति कंवर बकाया बिजली बिल वसूली के लिए पहुंची थी। इस दौरान ही एक उपभोक्ता ने उनके साथ अभद्रता की। बिजली काटने की चेतावनी देने पर उपभोक्ता ने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है, जो मेरा बिजली कनेक्शन काट सके।

VIRAL VIDEO. जांजगीर-चांपा जिले में महिला से बदसलूखी व गाली-गलौज करने वाली वीडियो जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में एक आदमी महिला से गाली-गलौज व धमकी देते नजर आ रहा है। दरअसल ये महिला बिजली विभाग की कर्मचारी है। जो बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए टीम के साथ पहुंची थी। एक लाख रुपये का बकाया बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने की बात कहीं। इस पर उपभोक्ता भड़क गया और बिजली बिल नहीं पटाने की बात कहते हुए गाली-गलौच करता दिख रहा है। इतना ही नहीं काट डालने की धमकी भी दे रहा है।

ये भी पढ़ेंःCrime News: दुर्ग में मूकबधिर युवती से छेड़छाड़, आरोपी चाचा को मोहल्लेवालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा, थाने के बाहर हंगामा

बता दें, मामला जांजगीर-चांपा जिले का है। जहां पर ग्राम पिसौद में विद्युत वितरण कंपनी मड़वा की कनिष्ठ यंत्री ज्योति कंवर बकाया बिजली बिल वसूली के लिए पहुंची थी। इस दौरान ही एक उपभोक्ता ने उनके साथ अभद्रता की। बिजली काटने की चेतावनी देने पर उपभोक्ता ने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है, जो मेरा बिजली कनेक्शन काट सके। इसके साथ ही उपभोक्ता ने गालियां देते हुए कहा कि किसी ने मुझे छुआ तो यहीं काट दूंगा।

ये भी पढ़ेंःअमृतधारा वॉटरफॉल में दर्दनाक हादसा: नहाने के दौरान डूबने से SECL के दो अधिकारियों की मौत, पिकनिक बना मातम

इस दौरान उपभोक्ता ने इंजीनियर के मुंह पर नोटो की गड्डी भी फेंकी। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना से बिजली कर्मचारी नाराज है और इस तरह से बदसलूखी करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बिजली बिल वसूलने गई थी टीम
यह पूरा वाकया बकाया बिजली बिल वसूलने के दौरान हुई। पूरी टीम बिजली बिल बकाया है उन उपभोक्ता के घर पहुंचकर वसूली कर रही है। जो बिजली बिल जमा नहीं करेगा उसका कनेक्शन काटने की बात भी टीम कह रही है। इसी दौरान एक उपभोक्ता जिसका बिजली बिल 1 लाख रुपये है और जमा नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ेंःHigh Court: CGPSC घोटाला मामले में HC की टिप्पणी, कहा ये घोटाला हत्या से भी गंभीर अपराध, लाखों कैंडिडेट्स का करियर हुआ बर्बाद

इस पर उसके घर पहुंचकर इंजीनियर नंदिनी कंवर ने बकाया राशि नहीं जमा करने पर बिजली कनेक्शन काटने की बात कहीं तो उपभोक्ता बदसूलखी करते हुए धमकी देने लगा। इस दौरान इंजीनियर से बदसूलखी धक्का-मुक्की की और मोबाइल भी छिनने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india