छत्तीसगढ़

Crime News Bilaspiur: ईंट भट्ठा संचालकों से अवैध वसूली करने वाले फर्जी क्राइम रिपोर्टर गिरफ्तार, नकदी और वाहन जब्त

बिल्हा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद को क्राइम रिपोर्टर बताकर ईंट भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकद राशि और क्राइम रिपोर्टर लिखा वाहन भी जब्त किया गया है।

CRIME NEWS BILASPUR.  बिल्हा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद को क्राइम रिपोर्टर बताकर ईंट भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकद राशि और क्राइम रिपोर्टर लिखा वाहन भी जब्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शैलेन्द्र प्रजापति निवासी बिल्हा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 जून को दोपहर में एक वाहन (क्रमांक CG04KYU 6382), जिस पर “क्राइम रिपोर्टर” की प्लेट लगी थी, में सवार दो पुरुष और एक महिला उसके ईंट भट्ठा पहुंचे। आरोपियों ने NOC की मांग करते हुए यह धमकी दी कि यदि 27,000 रुपये नहीं दिए गए, तो समाचार माध्यमों में भट्ठे को अवैध घोषित कर रिपोर्ट छापी जाएगी। भयवश प्रार्थी ने आरोपियों को 1500 रुपये दे दिए।

ये भी पढ़ें:iPhone 17 सीरीज में बड़ा अपडेट: डिस्प्ले साइज और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा नया लुक, जानें पूरी डिटेल्स

शाम तक प्रार्थी को जानकारी मिली कि उक्त आरोपियों ने मंगला गांव में अन्य भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से भी इसी तरह से अवैध वसूली की कोशिश की है। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया और तत्काल FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान आरोपी मंगला के पास संदिग्ध स्थिति में घूमते मिले। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उन्हें थाने तलब किया। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के पास से 1500 रुपये नकद और “क्राइम रिपोर्टर” लिखा वाहन तथा अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें:Disney Land Fun Fair: डिज्नी लैंड फन फेयर में बच्चों से लेकर बड़े सभी ले रहे आनंद, जलपरी की दुनिया लुभा रही लोगों को

गिरफ्तार आरोपी:

1. नारायण सिंह घृतलहरे (35 वर्ष), निवासी कटई थाना चंदनू, जिला बेमेतरा

2. दीपकुमारी रजक (25 वर्ष), निवासी गोढ़ीखुर थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा

3. सियाराम घृतलहरे (40 वर्ष), निवासी बदरा (ब), थाना सरगांव, जिला मुंगेली

ये भी पढ़ें:AU News Bilaspur: अटल विश्वविद्यालय में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, भ्रष्टाचार के खिलाफ फूटा आक्रोश

तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक जी.एल. चंद्राकर, आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन चंद्रवंशी, और महिला आरक्षक सुनीता पाटले की सराहनीय भूमिका रही।

बिल्हा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की ठगी व धमकी के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही आमजन से अपील की है कि इस प्रकार की गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *