Crime News: शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया, उड़ीसा से जम्मू-कश्मीर ले जाने की साजिश नाकाम – आरोपी अकलतरा से गिरफ्तार
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी शनी सारथी को अकलतरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लड़की को उड़ीसा ले गया था और वहां से उसे जम्मू-कश्मीर ले जाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर दोनों को अकलतरा से बरामद किया।

CRIME NEWS BILASPUR. थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी शनी सारथी को अकलतरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लड़की को उड़ीसा ले गया था और वहां से उसे जम्मू-कश्मीर ले जाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर दोनों को अकलतरा से बरामद किया।
बता दें, प्रार्थिया ने 2 जून 2025 को थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 27/25 व अपराध क्रमांक 290/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई, जिसमें रतनपुर निवासी शनी सारथी (19 वर्ष) पर संदेह जताया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम उड़ीसा रवाना हुई।
टीम ने बरगढ़ जिले के सतिया नवागांव में आरोपी की तलाश की, लेकिन वह वहां से फरार हो चुका था। सूचना मिली कि आरोपी जम्मू-कश्मीर भागने की फिराक में है। इसके बाद टीम ने महासमुंद जिले के सर्वपाली और फिर अकलतरा में दबिश दी। जहां आरोपी को नाबालिग लड़की के साथ छिपे हुए गिरफ्तार किया गया।
शादी का झांसा देकर भगाया
अपहृत बालिका के बयान में उसने बताया कि आरोपी शनी सारथी ने उसे शादी का प्रलोभन देकर उड़ीसा ले गया था और वहां से उसे घूमाने के बहाने जम्मू-कश्मीर ले जाने की योजना थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 87 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने संसद में जूते में बीयर डालकर पी, जानें क्या है ‘शूई’ परंपरा
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक सत्यादास टंडन व महिला आरक्षक पुष्पा खरे का विशेष योगदान रहा।