Crime News Bilaspur:उस्लापुर रेलवे स्टेशन के पास महिला से 25 नग नशीली सिरप जब्त, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने एक महिला को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से पुलिस ने 25 नग कोडीन युक्त आनरेक्स सिरप जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत 4875 रुपये बताई गई है।

CRIME NEWS BILASPUR. शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने एक महिला को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से पुलिस ने 25 नग कोडीन युक्त आनरेक्स सिरप जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत 4875 रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम श्रीमती सरोज श्रीवास (उम्र 35 वर्ष), पति श्याम श्रीवास, निवासी मरीमाई रोड, कब्रिस्तान के सामने, तालापारा थाना क्षेत्र बताया गया है। महिला के पास से बरामद सिरप एक सफेद रंग के मटमैले थैले में छिपाकर रखे गए थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी महिला अपने पति श्याम श्रीवास के साथ मिलकर उस्लापुर रेलवे स्टेशन के पास नशीली सिरप बेचने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने रेड की और आरोपी महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने संसद में जूते में बीयर डालकर पी, जानें क्या है ‘शूई’ परंपरा
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21, 22ए, 29 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, मामले में फरार चल रहे आरोपी श्याम श्रीवास की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना प्रभारी एस.आर. साहू, सउनि राजेशधर दीवान, आरक्षक सोनू पाल और देवेन्द्र दुबे की सक्रिय भूमिका रही।
बिलासपुर पुलिस का यह अभियान शहर में अवैध नशे के कारोबार पर सख्त नजर रखने और दोषियों को कानून के कठघरे तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।