Crime News Bilaspur:नाबालिग के अपहरण और शारीरिक शोषण के आरोपी को कोटा पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार
कोटा थाना क्षेत्र से नाबालिग बालिका के अपहरण और शारीरिक शोषण के गंभीर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोटा पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी सुमित साहू को राजस्थान से गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है।

CRIME NEWS BILASPUR. कोटा थाना क्षेत्र से नाबालिग बालिका के अपहरण और शारीरिक शोषण के गंभीर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोटा पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी सुमित साहू को राजस्थान से गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 दिसंबर 2024 को पीड़िता की मां ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। इस पर तत्काल अपराध दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर कोटा पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई के तहत बालिका की लोकेशन राजस्थान में ट्रेस की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नूपुर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर राजस्थान भेजी गई।
पुलिस टीम ने राजस्थान पहुंचकर आरोपी सुमित साहू पिता भागवत साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 09, डोंगरीपारा, करगी रोड, कोटा, जिला बिलासपुर के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी को कोटा थाना लाया गया और उसके विरुद्ध धारा 137(2), 64 बी.एन.एस. एवं 4 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, प्रधान आरक्षक पंकज राय, आरक्षक महादेव कुजूर और नंद कुमार यादव की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि अपराधों पर नियंत्रण और बाल सुरक्षा के लिए चेतना अभियान के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे।