Bilaspur News: राशन लेने गई महिला से गाली-गलौज, बच्चे पर उठाया हाथ – दुकान संचालक पर जुर्म दर्ज
राशन दुकान में सामान लेने पहुंची महिला और उसके बच्चे के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। दुकान संचालक ने महिला को राशन देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

BILASPUR NEWS.राशन दुकान में सामान लेने पहुंची महिला और उसके बच्चे के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। दुकान संचालक ने महिला को राशन देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना कुदुदण्ड क्षेत्र के गायत्री मंदिर चौक निवासी पुष्पलता रोहिदास के साथ हुई। 11 जून को पुष्पलता, जो कि दिलमोहन रोहिदास की पत्नी हैं, सर्किट हाउस स्थित राशन दुकान में राशन लेने गई थीं। महिला ने आरोप लगाया कि दुकान संचालक सुरेश छत्रवाणी पिता श्याम सुंदर ने उन्हें राशन देने से इनकार कर दिया और उनके व बच्चे के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर संचालक ने मारपीट की कोशिश की।
ये भी पढ़ें:Political News:मोदी सरकार ने सेवा को बनाया संकल्प: उपमुख्यमंत्री अरुण साव
पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 7-8 महीने से उसी दुकान से राशन ले रही हैं, लेकिन इस बार संचालक ने कहा कि यह सरकारी दुकान नहीं है, बल्कि उसकी निजी दुकान है और वह जिसे चाहे राशन दे या न दे। इसके बाद उसने गाली-गलौज और धमकी देकर महिला को बिना राशन दिए भगा दिया।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने राशन दुकान संचालक सुरेश छत्रवाणी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351, और 2 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।