छत्तीसगढ़

Political News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का केन्द्र और प्रदेश सरकार पर हमला, बोले- किसानों को किया जा रहा है हतोत्साहित

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज निजी प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान वे कई निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए। साथ कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात भी की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

POLITICAL NEWS BILASPUR. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज निजी प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान वे कई निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए। साथ कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात भी की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। बघेल ने कहा कि किसानों को हतोत्साहित करने की साजिश हो रही है, ताकि धान खरीदी न करनी पड़े।धान की नीलामी में देरी कर रहे जिससे किसानों को प्रति क्विंटल 500-600 रु का नुकसान हुआ है। डीएपी खाद सोसाइटी से नदारद है, किसानों के लिए बीज भी नहीं है, पिछले साल के धान का उठाव अभी नहीं हुआ, इन सब से साबित होता है, ये किसान विरोधी सरकार है।

ये भी पढ़ें:AU News Bilaspur:अटल विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार की गूंज: कुलपति और प्रभारी कुलसचिव के खिलाफ वित्त मंत्री से शिकायत

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बिजली कटौती सांय सांय हो रही है। लोगों के पास रोजगार नहीं, वे पलायन करने मजबूर हैं, बस्तर से हजारों की तादात में युवक युवती पलायन कर रहे हैं, बस्तर क्षेत्र में 30-40 हजार युवाओं को दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ा है, वहां दहशत का माहौल क्यों है। ये सरकार आदिवासी विरोधी है, आदिवासी युवक-युवतियों को जेल में डाला जा रहा है।

Horoscope aaj ka rashifal

ये भी पढ़ें:अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त, 204 की मौत, 41 घायल, बचाव कार्य जारी

आगे बघेल ने कहा कि पीएम ने झीरम कांड के आरोपियों को 15 दिन भीतर जेल में होने की बात कही थी, इस बारे में क्या छत्तीसगढ गृहमंत्री विजय शर्मा उनसे सवाल करेंगे ? छह महीने के बच्चे को नक्सली बताकर मार दिया गया, कई लोगों को नक्सली बताकर मारा गया, हमारे समय मे एक क्रॉस फायरिंग हुई,उसे भी हमने स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें:Bilaspur Police Action: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 1.5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज़

युक्तियुक्तकरण को लेकर कहा कि 16 जून से स्कूल खुल रहे हैं, शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है, और पूरे विभाग में अफरा तफरी है, हजारों स्कूल बंद हो रहे हैं, शिक्षक हटाए जा रहे हैं, इसका बुरा असर प्रदेश में शिक्षा पर पड़ेगा।सरकार शाला को बंद कर रही, मधुशाला खोल रही, स्कूलों को बंद करने से बच्चों को दूर जाना पड़ेगा।महतारी वंदन की राशि सरकार भुगतान नहीं कर पा रही है, महतारी वंदन में 70 हजार नाम काट दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *