छत्तीसगढ़
Disneyland Fair Bilaspur:भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की खुशी में डिजनीलैंड मेले में छूट और विस्तार एंट्री टिकट पर 25% की छूट, अब 7 जुलाई तक चलेगा मेला
शहर के साइंस कॉलेज मैदान में इन दिनों चल रहे डिजनीलैंड मेले में लोगों का उत्साह देखने लायक है। मेला हर दिन भारी भीड़ के साथ रौनक बिखेर रहा है, जहां परिवार सहित लोग आकर मनोरंजन और खरीदारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

DISNEYLAND FAIR BILASPUR NEWS. शहर के साइंस कॉलेज मैदान में इन दिनों चल रहे डिजनीलैंड मेले में लोगों का उत्साह देखने लायक है। मेला हर दिन भारी भीड़ के साथ रौनक बिखेर रहा है, जहां परिवार सहित लोग आकर मनोरंजन और खरीदारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
बता दें, मेले में लगे विशाल झूले, चटपटे फूड स्टॉल, आकर्षक शॉपिंग बूथ, रंग-बिरंगी लाइटिंग और शानदार माहौल लोगों को खूब भा रहा है। इस बार मेला ‘जलपरी लाइव शो’ के कारण खास चर्चा में है, जो पहली बार शहर में आयोजित किया गया है और लोगों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बन चुका है।
रथ यात्रा की खुशी में बड़ा तोहफा
मेले के आयोजक सलीम भाई ने जानकारी दी कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा और जनता से मिल रहे भरपूर प्यार के चलते, डिजनीलैंड मेले की एंट्री टिकट में 25% की छूट दी जा रही है।

इतना ही नहीं, जलपरी शो की टिकट में अब रोबोटिक एनिमल शो भी फ्री कर दिया गया है। यानी एक टिकट में दो शो का आनंद मिलेगा, जिससे दर्शकों की खुशी दोगुनी हो गई है।
अब 7 जुलाई तक चलेगा मेला
मेले को मिल रही ज़बरदस्त पब्लिक डिमांड को देखते हुए, इसकी अवधि बढ़ाकर अब 7 जुलाई तक कर दी गई है। आयोजकों का कहना है कि वे लगातार लोगों को नया अनुभव देने के लिए प्रयासरत हैं। डिजनीलैंड मेला इस बार न सिर्फ मनोरंजन का केंद्र बना है, बल्कि पूरे परिवार के लिए यादगार पलों का संगम स्थल भी बन चुका है।