छत्तीसगढ़
Crime News: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक पर कैची से जानलेवा हमला
शहर के मुख्य पंप हाउस क्षेत्र में एक बार फिर नशाखोरी के कारण गंभीर वारदात हो गई। सतीश टांडे नामक युवक पर निमेश मिश्रा उर्फ पिंटू ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब उसने शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर मना कर दिया।

CRIME NEWS BILASPUR. शहर के मुख्य पंप हाउस क्षेत्र में एक बार फिर नशाखोरी के कारण गंभीर वारदात हो गई। सतीश टांडे नामक युवक पर नूतेश मिश्रा उर्फ पिंटू ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब उसने शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर मना कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी नूतेश मिश्रा रोज की तरह नशे की हालत में आया और सतीश से शराब के लिए पैसे मांगे। जब पैसे नहीं दिए गए, तो उसने कैची से सतीश के सीने पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में सतीश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहीं, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मुख्य पंप हाउस क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। यहां रोज बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे आए दिन विवाद और अपराध की स्थिति बनती है। बताया गया कि इस इलाके में 4-5 ऐसे मकान हैं जो बिना आवंटन के कब्जे में हैं, और वहीं पर नशाखोरी चलती है।
यह पहली घटना नहीं है—पूर्व में भी इसी क्षेत्र में नशे से जुड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय पार्षद द्वारा इस विषय पर पहले भी प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त हो और अवैध कब्जों को हटाया जाए, ताकि माहौल सुरक्षित बन सके।