छत्तीसगढ़
Railway News: दुर्ग-पटना के बीच 6 जुलाई से चलेगी स्पेशल ट्रेन: यात्रियों को बड़ी राहत, 27 स्टेशनों पर मिलेगा स्टॉपेज
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दुर्ग से पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन 6 जुलाई से चलाई जाएगी, जो दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप से चलेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में एसी, स्लीपर और चार जनरल कोच की व्यवस्था की गई है।

RAILWAY NEWS. रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दुर्ग से पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन 6 जुलाई से चलाई जाएगी, जो दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप से चलेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में एसी, स्लीपर और चार जनरल कोच की व्यवस्था की गई है।
रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन का परिचालन भीड़ को देखते हुए अस्थायी रूप से किया जा रहा है। ट्रेन का मार्ग 27 प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा, जिससे छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा।

ट्रेन से जुड़ी मुख्य जानकारियां:
प्रारंभ तिथि: 6 जुलाई 2025
रूट: दुर्ग → रायपुर → बिलासपुर → झारसुगुड़ा → रांची → गया → पटना
कोच संरचना: एसी कोच, स्लीपर कोच और 4 जनरल कोच
स्टॉपेज: कुल 27 स्थानों पर ठहराव
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरामदायक और कुशल यात्रा सुनिश्चित करने की पहल, यह ट्रेन विशेषकर त्योहारी सीजन और स्कूलों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से टिकट बुक कर लें, क्योंकि यह ट्रेन सीमित समय के लिए ही संचालित होगी। रेल प्रशासन की इस पहल से दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर सहित पूरे क्षेत्र के यात्रियों को पटना जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।