छत्तीसगढ़

Bilaspur News: महिला ने लगाया पति-सास पर धर्म बदलने का दबाव डालने का आरोप, प्रार्थना सभा के दौरान बवाल

बिलासपुर में रविवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर बड़ा बवाल हो गया। शहर के भारतीय नगर क्षेत्र में एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति और सास मिलकर उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहे हैं। महिला का कहना है कि प्रार्थना सभा के दौरान उससे जबरन ईसाई धर्म अपनाने की बात कही जा रही थी।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में रविवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर बड़ा बवाल हो गया। शहर के भारतीय नगर क्षेत्र में एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति और सास मिलकर उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहे हैं। महिला का कहना है कि प्रार्थना सभा के दौरान उससे जबरन ईसाई धर्म अपनाने की बात कही जा रही थी।

ये भी पढ़ें:Raipur News: 14 वर्षीय नाबालिक से अननेचुरल सेक्स, उसके बाद गला दबाकर की हत्या

जैसे ही यह मामला लोगों के संज्ञान में आया, स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते वहां हंगामा खड़ा हो गया। लोगों का आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में लगातार भोले-भाले गरीब और बीमार लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Balod News: प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण, पास्टर समेत 8 गिरफ्तार – हिंदू संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यदि जबरन धर्मांतरण की पुष्टि होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Raipur News:बस्तर बाढ़ पीड़ितों को मिली बाहरी मदद, सीएम साय ने जताया आभार, कांग्रेस ने बताया शर्मनाक

हिंदू संगठनों का कहना है कि चमत्कार दिखाकर और प्रलोभन देकर धर्मांतरण का यह खेल लंबे समय से चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस प्रकरण ने एक बार फिर जिले में धर्मांतरण के मुद्दे को गरमा दिया है और प्रशासन पर सख्त निगरानी रखने की मांग उठाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *