छत्तीसगढ़

Bilaspur News: अग्रसेन जयंती समारोह: ‘तोल मोल के बोल’ में 200 जोड़ों की भागीदारी, विजेता टीम को मिला डायमंड सेट – बच्चों ने सुपर डांस में बिखेरी चमक

अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत रविवार को अग्रवाल नवयुग समिति द्वारा ‘तोल मोल के बोल’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें समाज के 200 से अधिक जोड़ों यानी 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया और दैनिक उपभोग की वस्तुओं का सही मूल्य बताकर सैकड़ों आकर्षक उपहार जीते।

BILASPUR NEWS. अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत रविवार को अग्रवाल नवयुग समिति द्वारा ‘तोल मोल के बोल’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें समाज के 200 से अधिक जोड़ों यानी 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया और दैनिक उपभोग की वस्तुओं का सही मूल्य बताकर सैकड़ों आकर्षक उपहार जीते।

ये भी पढ़ें: Raipur News:शराबी शिक्षक होंगे बर्खास्त: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की सख्त चेतावनी

फाइनल राउंड में विजेता टीम को डायमंड का सेट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इसके अलावा वाशिंग मशीन, गैस चूल्हा, कुकर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंसेज भी प्रतिभागियों ने जीते। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल महासभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने 20 सितम्बर को होने वाली शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
कार्यक्रम में समाज के प्रमुखजन – रामावतार अग्रवाल, किशन बुधिया, जुगल पालीवाल, अजय जाजोदिया, अक्षय अग्रवाल, पुरुषोत्तम सुल्तानिया, राजकुमार अग्रवाल समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। आयोजन में सौरभ अग्रवाल, दीपक गोयल, राहुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, ललित नूनीवाल, यादवेंद्र शाह, विनीत मित्तल, चंदन अग्रवाल, किशन बंसल, नंदकिशोर अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: पुलिस विभाग में गाड़ियां लगाने के नाम पर ठगी : दर्जनभर लोगों से 40 लाख की रकम हड़पी

 

बच्चों का ‘अग्र सुपर डांसर’ में जलवा
अग्रवाल महिला समिति द्वारा ‘अग्र सुपर डांसर’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के 50 से अधिक बच्चों ने सोलो डांस प्रस्तुत किए। नन्हे कलाकारों ने फिल्मी गीतों और भक्ति प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, सचिव वंदना जाजोदिया सहित विनीता केजरीवाल, सीमा गर्ग, निशा मोदी, प्रियंका अग्रवाल, खुशबू बुधिया और अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। महिला समिति ने भी राधा-कृष्ण व सांस्कृतिक गीतों पर विशेष प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ें: Raipur News: न्यूड पार्टी पर स्वास्थ्य मंत्री की चिंता, कहा – हमारी संस्कृति के खिलाफ आयोजन

14 सितम्बर को ‘अग्र फन फेस्ट’ मेला
अग्रसेन जयंती समारोह की श्रृंखला में 14 सितम्बर को कुंदन पैलेस, श्रीकांत वर्मा मार्ग में अग्र फन फेस्ट (आनंद मेला) का आयोजन होगा। शाम 4 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, अटल श्रीवास्तव, सुशांत शुक्ला और महापौर पूजा विधानी बतौर अतिथि शामिल होंगे।
आनंद मेला में समाज के लोग एकत्र होकर विभिन्न स्टाल लगाएंगे। इससे पहले अग्रसेन भवन में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india