नौकरी

CGPSC Exam 2025: 246 पदों के लिए लाखों आवेदन, 9 फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा

CGPSC EXAM 2025. प्रदेश में लोक सेवा आयोग (CGPSC 2025)की ओर से हर साल रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए जाते हैं। इस साल भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने 246 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी की है। इन पदों के लाखों आवेदन आ गए है। इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

बता दें, मुख्यमंत्री विष्णुदेव की भाजपा सरकार में लोक सेवा आयोग 2025 (CGPSC 2025)प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक मंगाए गए थे। 2 जनवरी को त्रुटि सुधार हुआ। प्रारंभिक परीक्षा के लिए सीजीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा देख सकते हैं।

Also Read:  Train Cancelled: रेल यात्री ध्यान दें 16 से 19 तक रहेंगी 9 ट्रेनें रद, जानिए वजह

ये भी पढ़ेंःNaxalites surrendered: 4 बड़े इनामी नक्सलियों ने नारायणपुर में किया आत्मसमर्पण

इन पदों के लिए परीक्षा
CG पीएससी (CGPSC 2025) ने 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमि डिप्टी कलेक्टर के लिए 7 पद, उपपुलिस अधीक्षक के 21 पद, राज्य वित्त सेवा के 7 पद, जिला आबकारी अधिकारी के 2 पद, सहायक संचालक वित्त के 3 पद, सहायक संचालक पंचायत के 1 पद, सहायक संचालक जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के 2 पद, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के 7 पद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के 3 पद, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के 6 पद, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 32 पद, नायब तहसीलदार के 10 पद, राज्य कर निरीक्षक के 37 पद, आबकारी उपनिरीक्षक के 90 पद, उप पंजीयक के 6 पद, सहायक जेल अधीक्षक के 7 पद शामिल है।

Also Read:  Encounter of Naxalites: प्रदेश में नक्सलियों का एनकाउंटर, 15 के शव मिले, ईनामी नक्सली भी ढेर

ये भी पढ़ेंःED RAID: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा रहेंगे 7 दिन पुलिस रिमांड में, शराब घोटाला मामले में ED ने दी थी दबिश

Also Read:  Viral video:महिला कर्मचारी से बदसलूखी, कनेक्शन काटने की बात पर काट देने की धमकी व गाली-गलौज का मामला, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

निःशुल्क है एग्जाम
CG पीएससी की परीक्षा के लिए निःशुल्क आवेदन किया गया है। सरकार ने परीक्षा के लिए शुल्क मुक्त कर दिया है। यहीं वजह है कि 246 पोस्ट के लिए लाखों आवेदन आए है।

ये भी पढ़ेंःBenefit of guava leaf: बालों की ग्रोथ चाहते है तो ऐसे प्रयोग करें अमरूद के पत्ते

33 जिलों में होगी परीक्षा
CG पीएससी 2025 की प्रारंभिक परीक्षा आगामी 9 फरवरी को प्रदेश में आयोजित होगी। प्रदेश के कुल 33 जिलों में परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए प्रत्येक जिले में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *