Bilaspur News: बॉक्सिंग रिंग में बना बार-टेबल: स्पोर्ट्स अफसरों ने मनाया बर्थडे, शराब-चिकन परोसे गए मेट पर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अनुशासन और मर्यादा को दरकिनार करते हुए अधिकारियों की पार्टी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। खिलाड़ियों के अभ्यास स्थल बॉक्सिंग रिंग को ही पार्टी जोन बना दिया गया। शराब, चिकन और मछली के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल होने के बाद खेल जगत में नाराजगी है।

BILASPUR NEWS. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अनुशासन और मर्यादा को दरकिनार करते हुए अधिकारियों की पार्टी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। खिलाड़ियों के अभ्यास स्थल बॉक्सिंग रिंग को ही पार्टी जोन बना दिया गया। शराब, चिकन और मछली के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल होने के बाद खेल जगत में नाराजगी है।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्पोर्ट्स सेल के प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने साथी कोच देवेंद्र यादव के साथ अपना जन्मदिन बॉक्सिंग क्लब में मनाया। जश्न में कई कोच और अधिकारी पहुंचे थे। पार्टी के दौरान बॉक्सिंग मेट को टेबल की तरह इस्तेमाल किया गया, उस पर शराब की बोतलें, बीयर के ग्लास और नॉनवेज प्लेटें रखी गईं। वहीं चारों ओर कुर्सियां लगाकर देर रात तक सेलिब्रेशन चलता रहा।
खिलाड़ियों ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि “यह मेट हमारी साधना और पूजा की जगह है, यहां शराब और मांस रखना हमारे लिए अपमानजनक है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में अधिकारी शराब के गिलास और बोतल लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। यह वही रिंग है जहां रोजाना राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी अभ्यास करते हैं।
विवाद बढ़ने पर रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने कहा, “खिलाड़ियों के लिए बने स्थान पर शराब पार्टी अस्वीकार्य है। मामले की जांच कराई जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।”
सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब रेलवे के स्पोर्ट्स सेक्शन में अनुशासनहीनता की शिकायत सामने आई हो। लेकिन इस बार मामला खेल स्थल की पवित्रता भंग करने से जुड़ा है, जिससे खिलाड़ियों में आक्रोश और सिस्टम पर सवाल दोनों उठ रहे हैं।






