बकरे के मांस के लालच में दो जानें लील गया खून का खेल: दंपती की हत्या कर पकाया मांस, बचा हुआ बेच डाला!
सरगुजा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। महज बकरे के मांस के लालच में एक चाचा-भतीजे ने न सिर्फ अपने परिचित दंपती की हत्या कर दी, बल्कि हत्या के बाद बकरे का मांस पकाकर खा भी लिया और बाकी बेचकर पैसे कमा लिए। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। महज बकरे के मांस के लालच में एक चाचा-भतीजे ने न सिर्फ अपने परिचित दंपती की हत्या कर दी, बल्कि हत्या के बाद बकरे का मांस पकाकर खा भी लिया और बाकी बेचकर पैसे कमा लिए। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, दरिमा के रहने वाले रीमा राम और उनकी पत्नी उर्मिला का शव उनके ही घर में खून से लथपथ मिला था। घर से कई बकरियां भी गायब थीं। पुलिस को शुरुआती जांच में शक हुआ कि हत्या का मकसद बकरा चोरी हो सकता है।
तफ्तीश में पता चला कि मृतक का परिचय गांव के ही करीमन और उसके भतीजे जय श्याम से था। जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले से बकरा चोरी की साजिश रची थी। इसके लिए वे रीमा राम के घर पहुंचे और रात वहीं रुकने की बात कही। जब दंपती सो गए, तो दोनों ने मिलकर टांगी से वार कर उनकी हत्या कर दी और घर से बकरा लेकर फरार हो गए।
हत्या के बाद दोनों ने चोरी किए गए बकरे का मांस खुद पकाकर खाया और जो बचा, उसे बेच दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या और चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है।
यह वारदात न सिर्फ लालच की हद दिखाती है बल्कि भरोसे और इंसानियत की भी बेरहमी से हत्या करती है — जहां कुछ किलो मांस के लिए दो मासूम जानें छीन ली गईं।






