CG Teacher Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में 4708 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, स्कूल शिक्षा विभाग ने व्यापम को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट आई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 4708 पदों पर नियुक्ति के लिए व्यापम को प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देते हुए पत्र भेजा है। जानें पूरी जानकारी।

CG Teacher Bharti 2025: छत्तीसगढ़ में 4708 शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू। लंबे समय से शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकीय पदों को भरने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) को परीक्षा आयोजन हेतु आधिकारिक पत्र भेजा है।
विभाग ने व्यापम को लिखा पत्र
शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि वित्त विभाग की सहमति के बाद कुल 4708 शिक्षकीय पदों पर भर्ती की अनुमति प्रदान की गई है। इस संबंध में शासन के पत्र क्रमांक ESTB-101/258/2025/20-तीन, दिनांक 28 अक्टूबर 2025 का उल्लेख किया गया है।
विभाग ने व्यापम से अनुरोध किया है कि वह इस भर्ती परीक्षा की समय-सारणी (Time Table) तैयार करे ताकि इसे सत्र 2025-26 में ही आयोजित किया जा सके।
जल्द जारी हो सकती है परीक्षा तिथि
संभावना जताई जा रही है कि व्यापम इस भर्ती परीक्षा की रूपरेखा और तिथियों की घोषणा जल्द ही करेगा। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के स्कूलों में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा, जिससे शिक्षण कार्यों में मजबूती आएगी।
टीचरों में खुशी की लहर
4708 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने की खबर से प्रदेशभर के शिक्षकीय अभ्यर्थियों में उत्साह देखा जा रहा है। कई अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस बार नियुक्ति प्रक्रिया को जल्दी पूरा करेगी, जिससे वर्षों से चल रही प्रतीक्षा समाप्त हो सके।






