छत्तीसगढ़

Raipur News:छत्तीसगढ़ को मिला सबसे युवा महाधिवक्ता, विवेक शर्मा की नियुक्ति, रिटायर्ड हाईकोर्ट जज के बेटे

छत्तीसगढ़ सरकार ने युवा अधिवक्ता विवेक शर्मा को राज्य का नया महाधिवक्ता (Advocate General) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति को न केवल कानूनी जगत में, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक कदम माना जा रहा है। उल्लेखनीय बात यह है कि विवेक शर्मा अब तक इस पद पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के अधिवक्ता हैं, जिन्होंने अपनी कानूनी दक्षता और सक्रिय प्रैक्टिस से कम समय में ही उच्च पहचान बनाई है।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ सरकार ने युवा अधिवक्ता विवेक शर्मा को राज्य का नया महाधिवक्ता (Advocate General) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति को न केवल कानूनी जगत में, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक कदम माना जा रहा है। उल्लेखनीय बात यह है कि विवेक शर्मा अब तक इस पद पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के अधिवक्ता हैं, जिन्होंने अपनी कानूनी दक्षता और सक्रिय प्रैक्टिस से कम समय में ही उच्च पहचान बनाई है।

विवेक शर्मा एक प्रतिष्ठित न्यायिक पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके पिता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज रह चुके हैं, जिसकी वजह से उनका बचपन से ही न्यायपालिका और कानून के प्रति गहरा रुझान रहा। इसके साथ ही उनका परिवार वर्षों से RSS की विचारधारा से जुड़ा रहा है, जिससे उन्हें सामाजिक, राष्ट्रहित और नीति-निर्माण के नजरिए से भी विस्तृत अनुभव प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें:Durg News:नौकरी का सपना दिखाकर 33 लाख उड़ा दिए: रेलवे मालगाड़ी में पोस्टिंग का झांसा, 28 बेरोजगार ठगे; पिता–पुत्र गैंग गिरफ्तार

पिछले कई वर्षों में विवेक शर्मा ने सरकारी नीतियों, संवैधानिक मुद्दों और हाई-प्रोफाइल मामलों में बतौर अधिवक्ता अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है। उनकी पेशेवर दक्षता और त्वरित निर्णय क्षमता को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें इस संवैधानिक जिम्मेदारी की कमान सौंपी है।

सूत्रों के मुताबिक नए महाधिवक्ता जल्द ही राज्य के सभी महत्वपूर्ण लंबित प्रकरणों—विशेषकर प्रशासनिक एवं वित्तीय मामलों से जुड़े मुकदमों—की समीक्षा करेंगे। सरकार को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में कानूनी रणनीतियों में तेज़ी आएगी और कोर्ट में सरकारी पक्ष की स्थिति और मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें:Raipur News: CGBSE ने 10वीं–12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी: 20 फरवरी से शुरू होंगी मुख्य परीक्षाएं

कानूनी समुदाय ने भी इस नियुक्ति का स्वागत किया है और इसे युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने वाला सकारात्मक संदेश बताया है। विवेक शर्मा की नियुक्ति से छत्तीसगढ़ की न्यायिक व्यवस्था में नई ऊर्जा और कार्यशैली की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india