Durg News: रेलवे गैंगमैन बना फाइनेंशियल ठग, शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 40 से अधिक कर्मचारियों से करोड़ों लेकर फरार
दुर्ग में रेलवे विभाग के एक गैंगमैन द्वारा करोड़ों की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे में गैंगमैन के पद पर पदस्थ राहुल कुमार राय ने शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर विभिन्न विभागों के 40 से अधिक कर्मचारियों से करोड़ों रुपये हड़प लिए और परिवार समेत फरार हो गया। मोहन नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

DURG NEWS. दुर्ग में रेलवे विभाग के एक गैंगमैन द्वारा करोड़ों की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे में गैंगमैन के पद पर पदस्थ राहुल कुमार राय ने शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर विभिन्न विभागों के 40 से अधिक कर्मचारियों से करोड़ों रुपये हड़प लिए और परिवार समेत फरार हो गया। मोहन नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी राहुल ने लोगों को विश्वास में लेने के लिए शुरुआती महीनों में नियमित रिटर्न दिया। इसके बाद अधिक लाभ का लालच देकर कर्मचारियों को बड़ा निवेश करने के लिए प्रेरित किया। रेलवे में पदस्थ होने के कारण कर्मचारी उस पर आसानी से भरोसा कर बैठे और लाखों रुपये उसके खाते में जमा कर दिए। कई रिटायर्ड कर्मचारियों ने भी अपनी जीवनभर की जमा पूंजी निवेश कर दी।
बड़ी रकम इकट्ठी होते ही पूरा परिवार गायब
जैसे ही बड़ी राशि उसके पास जमा हुई, आरोपी परिवार सहित लापता हो गया। शिकायतकर्ताओं के अनुसार राहुल को आखिरी बार रायपुर एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस जांच में जुटी
ठगी का शिकार हुए लोगों ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और बैंक लेन-देन से लेकर यात्रा रिकॉर्ड तक की जांच कर रही है।





