टेक्नोलॉजी

WhatsApp New Update:व्हाट्सएप में भी आया इंस्टाग्राम का ये फीचर, स्टेटस में लगाए म्यूजिक

WHATSAPP NEW UPDATE. व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया में सबसे ज्यादा यूज करने वाले एप में से एक है। कंपनी लगातार अपने यूजर्स को खुश करने में लगी रहती है। यहीं वजह है कि लगातार नए अपडेट व फीचर लेकर आती है। अब इस बार व्हाट्सएप में इंस्टाग्राम का एक फीचर मिलने वाला है। व्हाट्सएप में भी इंस्टाग्राम की तरह ही स्टेटस में म्यूजिक डाल सकेंगे।

ये भी पढ़ेंःBreaking news: नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा, 11 फरवरी को चुनाव 15 को रिजल्ट, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 व 23 फरवरी को

बता दें, व्हाट्सएप (WhatsApp)अपने यूजर्स को कुछ नया व खास देने का प्रयास करती रहती है। कई फीचर जो सिर्फ और सिर्फ इंस्टाग्राम पर थे अब उनमें से कई फीचर व्हाट्सएप में भी आ गए है। इसी के तहत व्हाट्सएप में इंस्टाग्राम का स्टेटस म्यूजिक फीचर भी लाया जा रहा है। अब व्हाट्सएप् यूजर्स भी स्टेटस में म्यूजिक लगा सकेंगे। बीते कुछ समय पहले ही स्टेटस में दोस्तों को मेंशन करने का फीचर आया था। अब इस एक और नए फीचर से यूजर्स को काफी मजा आने वाला है।

Also Read:  जल्द लॉन्च होगी Toyota की 'mini fortuner': दमदार लुक, जबरदस्त पावर और शानदार फीचर्स के साथ करेगी एंट्री

ये भी पढ़ेंःWhatsapp new feature update: Whatsapp यूजर्स के लिए नया feature, अब नहीं होगा कोई भी जरूरी मैसेज मिस

Also Read:  WhatsApp New Update: WhatsApp का नया फीचर होगा खास, Selfie से sticker बना सकेंगे users

इस तरह से करेंगे ब्राउज म्यूजिक
व्हाट्सएप (WhatsApp)स्टेटस में म्यूजिक लगाने का फीचर जल्द ही मिल जाएगा। फिलहाल कंपनी ने अभी कुछ यूजर्स को ही इसे टेस्टिंग के लिए दिया है। इसके बाद सभी के लिए यह फीचर रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर में म्यूजिक कैटलॉग से ब्राउज कर सकेंगे। जिस तरह से इंस्टाग्राम में म्यूजिक लाइब्रेरी से गाने सलेक्ट करते है। उसी तरह से ही इसमें भी म्यूजिक कैटलॉक दिया जाएगा।

Also Read:  Political News:मोदी सरकार ने सेवा को बनाया संकल्प: उपमुख्यमंत्री अरुण साव

ये भी पढ़ेंःCrime news:होटल ईस्ट पार्क में सजी थी जुए की महफिल, बिल्डर सहित पकड़ाए व्यापारी

म्यूजिक की अधिकतम अवधि 15 मिनट
म्यूजिक कैटलॉग से गाना सलेक्टर करने के बाद यूजर्स यह भी चूज कर पाएंगे कि वह ट्रैक के किस हिस्से को अपने स्टेटस में लगाना चाहते है। इसमें स्टेटस पर फोटो के साथ ही म्यूजिक लगाना चाहते है तो इसकी अधिकतम अवधि 15 मिनट होगी। वहीं वीडियो क्लिप के साथ म्यूजिक लगाने की अधिकतम अवधि इस बात पर निर्भर करेगी कि वीडियो की लंबाई कितनी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *