छत्तीसगढ़

Bilaspur News: शादी से लौटे तो टूटा मिला ताला: बैंक मैनेजर के सूने घर से लाखों की चोरी

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बैंक अफसर के सूने घर को निशाना बनाते हुए करीब साढ़े 3 लाख रुपये के नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी उस समय हुई जब घर मालिक अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने बाहर गए थे।

BILASPUR NEWS. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बैंक अफसर के सूने घर को निशाना बनाते हुए करीब साढ़े 3 लाख रुपये के नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी उस समय हुई जब घर मालिक अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने बाहर गए थे।

ये भी पढ़ें:Janjgir Champa News:छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा, स्कॉर्पियो चकनाचूर, दो जवान समेत 5 मृत

नंद विहार कॉलोनी निवासी विनोद पाठक छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनका मकान मंगला चौक स्थित रियल हेवन्स के पीछे है। 23 नवंबर को वे परिवार के साथ सकरी स्थित नारायण मंगलम में भतीजे की शादी में शामिल होने गए थे। घर पर ताला लगा था। 24 नवंबर की दोपहर करीब दो बजे जब परिवार घर लौटा तो मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर पहुंचे तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली हुई थी।

छत का दरवाजा काटकर अंदर घुसे चोर

जांच में पता चला कि चोर घर में छत के रास्ते से घुसे थे। ऊपर बने दरवाजे की कटिंग की गई थी और कुंडी तोड़ी गई थी। इसके बाद वे सीढ़ियों से नीचे आए और कमरों की अलमारियां तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। दूसरे दरवाजे का कुंडा भी उखड़ा हुआ मिला।

ये भी पढ़ें:Surajpur News: बड़ा शैक्षणिक एक्शन, 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, प्रशासन की कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप!

1.50 लाख कैश और भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर गायब

अलमारी की जांच में पता चला कि चोर ले गए—

  • दो सोने की बालियां
  • एक सोने की चेन
  • एक जोड़ी सोने के टैप्स
  • दो सोने की अंगूठियां
  • चांदी की 2 थालियां, 4 कटोरियां, 1 गिलास
  • चांदी का प्लेट, लोटा, चम्मच
  • चांदी का करधन, पायल
  • करीब 50 चांदी के सिक्के
  • 1 लाख 50 हजार रुपये नकद

कुल मिलाकर 3.50 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हुआ है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: संविलयन से पहले सरकारी सेवक नहीं थे शिक्षाकर्मी, 1188 शिक्षकों की क्रमोन्नति याचिकाएं खारिज

CCTV खंगाले जा रहे, पुलिस की तलाश जारी

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया। घर का निरीक्षण करने के बाद आसपास के CCTV भी चेक किए जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि चोर घर पर पहले से निगरानी रख रहे थे और परिवार की गैरमौजूदगी की पूरी जानकारी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india