छत्तीसगढ़
Bilaspur News: पूर्णिमा स्नान की आस्था मातम में बदली: अमरकंटक जा रहे रायपुर के श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत, 3 गंभीर
पूर्णिमा स्नान और दर्शन के लिए अमरकंटक जा रहे रायपुर के श्रद्धालुओं की खुशियां शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गईं। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

BILASPUR NEWS. पूर्णिमा स्नान और दर्शन के लिए अमरकंटक जा रहे रायपुर के श्रद्धालुओं की खुशियां शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गईं। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम भसको के पास सुबह करीब 9 बजे हुआ। रायपुर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले पांच दोस्त एक कार में सवार होकर अमरकंटक जा रहे थे। तेज गति के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से नीचे उतरते हुए सीधे पेड़ से जा भिड़ी।
दो की मौके पर मौत, तीन की हालत गंभीर
इस भीषण हादसे में रामकुमार धीवर (45) निवासी कचना, रायपुर और राजकुमार साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार चला रहे निलेश्वर धीवर (38) निवासी दलदल सिवनी, सुखसागर मानिकपुरी (39) निवासी खरोरा और अमित चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार बनी मलबा, 2 घंटे चला रेस्क्यू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। आगे की सीट पर बैठे राजकुमार का शव कार के लोहे में बुरी तरह फंस गया था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला, लेकिन शव को बाहर निकालने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने 108 और डायल 112 की मदद से घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बिलासपुर स्थित सिम्स (CIMS) अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना रायपुर में परिजनों को दी गई। खबर मिलते ही परिजन रतनपुर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव रायपुर रवाना किए गए। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।




