200 CCTV कैमरों की ‘आंखों’ से नहीं बच सके लुटेरे, पेट्रोल पंप लूट का पुलिस ने ऐसे खोला राज बिलासपुर।
Bilaspur News: देशी कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों और हाईवे पर लूट करने वाले अंतरजिला गिरोह को आखिरकार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और सटीक तकनीकी जांच ने बेनकाब कर दिया। बिलासपुर पुलिस ने करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लुटेरों की पहचान की और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

Bilaspur News: देशी कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों और हाईवे पर लूट करने वाले अंतरजिला गिरोह को आखिरकार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और सटीक तकनीकी जांच ने बेनकाब कर दिया। बिलासपुर पुलिस ने करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लुटेरों की पहचान की और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना रतनपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम देते थे और वारदात के बाद जिले की सीमा पार कर फरार हो जाते थे।
पेट्रोल पंप को क्यों बनाते थे टारगेट
जांच में पता चला कि आरोपी देर रात खुले रहने वाले पेट्रोल पंपों को आसान निशाना मानते थे। 11 जनवरी 2026 की रात ग्राम जाली स्थित बी.बी. पेट्रोल पंप में तीन युवकों ने 1000 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद रिवॉल्वरनुमा हथियार दिखाकर करीब 15 हजार रुपये लूट लिए थे।
टेक्नोलॉजी और लोकल इनपुट बना हथियार
घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से लेकर संभावित भागने के रास्तों तक लगे कैमरों की बारीकी से जांच की। तकनीकी इनपुट और स्थानीय मुखबिर तंत्र की मदद से संदेही युवकों की पहचान हुई और बेलतरा क्षेत्र में घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
एक नहीं, तीन जगह की लूट कबूली
पूछताछ में आरोपियों ने न केवल रतनपुर पेट्रोल पंप लूट, बल्कि
09 जनवरी को पाली (कोरबा) में प्रॉपर्टी डीलर से लूट
16 जनवरी को चैतमा (कोरबा) पेट्रोल पंप में लूट
की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।
हथियार, बाइक और मोबाइल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस, धारदार चाकू, दो मोटरसाइकिल, नकदी और मोबाइल फोन जब्त किए। मुख्य आरोपी पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस टीम को मिला सम्मान
इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों की सराहना करते हुए एसएसपी बिलासपुर ने नगद पुरस्कार की घोषणा की है।







