बलौदा बाजार में सिर कटी लाश का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी निकली पति की कातिल
Baloda bazar News. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में मिले सिर कटी लाश के रहस्यमय मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस जघन्य हत्याकांड की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ने ही रची थी। पत्नी ने अपने मामा और दो सुपारी किलर्स के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या करवाई।

Baloda bazar News. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में मिले सिर कटी लाश के रहस्यमय मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस जघन्य हत्याकांड की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ने ही रची थी। पत्नी ने अपने मामा और दो सुपारी किलर्स के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या करवाई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला 11 जनवरी 2026 की सुबह सामने आया था, जब थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मजगांव के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का बिना सिर का शव बरामद हुआ था। शव की हालत देखकर पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे सुनियोजित हत्या मानते हुए जांच शुरू की।
कलाई पर गुदा नाम बना पहचान की कड़ी
शव के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला, लेकिन मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में गुदा नाम “G.K. JOSHI” पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ। करीब 80 पुलिसकर्मियों की टीम ने चार किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सिर बरामद नहीं हुआ, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि पहचान छिपाने के लिए सिर को अलग ले जाया गया था।
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल डेटा, सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया के जरिए जांच को आगे बढ़ाया। चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद शव की पहचान गैस कुमार जोशी (39 वर्ष), निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई।
पति से परेशान पत्नी ने रची हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी कुसुम जोशी घरेलू विवाद, मारपीट और प्रताड़ना से परेशान थी। इसी के चलते उसने अपने मामा राजेश भारती और दो सुपारी किलर्स दारासिंह अनंत व करन अनंत के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई। हत्या के लिए 40 हजार रुपये की सुपारी तय की गई।
शराब पिलाकर ले गए रेलवे लाइन, तलवार से काटा गला
योजना के तहत पार्टी के बहाने मृतक को बुलाया गया और अत्यधिक शराब पिलाई गई। नशे की हालत में उसके साथ मारपीट कर उसे बेहोश किया गया। इसके बाद उसे कार से ग्राम मजगांव स्थित रेलवे लाइन ले जाया गया, जहां धारदार तलवार से उसका गला काटकर हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए सिर अलग कर दिया गया।
हत्या के बाद धड़ को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया, जबकि सिर को ग्राम डिग्गी में गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया गया।
हत्या में प्रयुक्त सामान जब्त, टीम को मिलेगा इनाम
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कार, धारदार तलवार, मोबाइल फोन सहित अन्य अहम साक्ष्य जब्त किए हैं। मामले का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने इनाम देने की घोषणा की है।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि अपराध कितना भी सुनियोजित क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता।







