छत्तीसगढ़

Municipal Corporation Elections:कांग्रेस ने भी जारी किया मेयर पद के प्रत्याशियों की सूची जारी

MUNICIPAL CORPORATION ELECTION BILASPUR. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होने है। नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में बीजेपी ने पहले महापौर के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। वहीं अब कांग्रेस ने भी मेयर पद के प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की है। इसमें बिलासपुर में बीजेपी की पूजा विधानी के सामने कांग्रेस के प्रमोद नायक की टक्कर होगी।

ये भी पढ़ेंःMunicipal Corporation Elections: बीजेपी ने जारी कर दिया महापौर प्रत्याशियों की सूची, जानें किसे मिला मौका

बता दें, कांग्रेस की ओर से भी महापौर के पदों के लिए निगम चुनाव के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो गई है। राजधानी रायपुर से दीप्ति दुबे, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी, बिलासपुर से प्रमोद नायक, अंबिकापुर से अजय तिर्की, चिरमिरी से विनय जायसवाल, जगदलपुर से मलकीत सिंह गैदू, रायगढ़ से जानकी काटजू, धमतरी से विजय गोलछा, कोरबा से उषा तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंःPoetry awards News:वर्ष 2025 के लिए पद्य पुरस्कारों की घोषणा, छत्तीसगढ़ से पंडी राम मंडावी का नाम भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

काटे की टक्कर होगी दोनों पार्टी में
जैसा की हमेशा ही देखने को मिलता है कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टी में मुकाबला होता है। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। नगर निगम चुनाव में स्थानीय पकड़ ज्यादा महत्व रखता है ऐसे में जिस भी पार्टी के प्रत्याशी स्थानीय लोगों से संपर्क ज्यादा होगा उन्हें ही जीत मिलेगी।

ये भी पढ़ेंःSecl News: SECL मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

शुरू हो गया प्रचार का दौर
नामांकन फार्म लेने के बाद से ही चुनाव प्रचार की शुरुआत भी हो गई। अब पार्षद पद के प्रत्याशी व महापौर पद के प्रत्याशी दोनों ही प्रचार कर खुद के लिए वोट मांगने पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india