छत्तीसगढ़
Crime News: चरित्र शंका में पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश, महिला की हालत नाजुक
चरित्र शंका को लेकर पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर खौफनाक हिंसा में तब्दील हो गया। कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस के पास एक पति ने अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की। इस गंभीर घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

KORBA NEWS. चरित्र शंका को लेकर पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर खौफनाक हिंसा में तब्दील हो गया। कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस के पास एक पति ने अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की। इस गंभीर घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Sakti News: शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी का आत्मदाह प्रयास, आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पति रवि बरेठ लंबे समय से अपनी पत्नी अंजली बरेठ के चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी मामूली कहासुनी के बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया और गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोग, बचाई जान
अचानक लगी आग से अंजली बरेठ गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाकर तत्काल एंबुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: CG High Court: खरोरा बस स्टैंड की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त, बजट का बहाना नहीं चलेगा—चीफ जस्टिस
आरोपी हिरासत में, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य भी जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास का पाया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर समाज में चरित्र शंका के नाम पर हो रही घरेलू हिंसा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।




