छत्तीसगढ़

Viral Video:धान खरीदी पर ‘ब्रेक’ का आरोप: सहकारिता अधिकारी का वीडियो वायरल, किसानों में आक्रोश

जिले में धान खरीदी को लेकर सहकारिता विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सहायक आयुक्त सहकारिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे समिति प्रबंधकों को किसानों के टोकन काटने से मना करते और अधिक धान खरीदी होने पर कार्रवाई की चेतावनी देते नजर आ रहे हैं।

SARANGARH NEWS. जिले में धान खरीदी को लेकर सहकारिता विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सहायक आयुक्त सहकारिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे समिति प्रबंधकों को किसानों के टोकन काटने से मना करते और अधिक धान खरीदी होने पर कार्रवाई की चेतावनी देते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Crime News: चरित्र शंका में पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश, महिला की हालत नाजुक

जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी को सहायक आयुक्त सहकारिता व्यास नारायण साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी सहकारी समिति प्रबंधकों की बैठक ली थी। इस बैठक में कथित तौर पर अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में कम धान खरीदी की जाए। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि अधिक धान खरीदी होने की स्थिति में कार्रवाई की धमकी दी जा रही है।
वीडियो में प्रबंधकों को किसानों के टोकन काटने से रोकने, आवेदन पेंडिंग रखने और खरीदी की गति सीमित करने जैसे निर्देश दिए जाने के आरोप हैं। इसके चलते किसान अपनी उपज बेचने के लिए समितियों और खरीदी केंद्रों के चक्कर काटने को मजबूर हैं, जिससे उनमें भारी नाराजगी देखी जा रही है।
एक ओर राज्य सरकार लगातार यह दावा कर रही है कि किसानों का हर एक दाना धान खरीदा जाएगा, वहीं इस वायरल वीडियो ने सरकार के दावों की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: CG High Court: हाईकोर्ट का सख्त रुख: पुलिस की मनमानी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

मामला सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह वीडियो सरकार की असली मंशा को उजागर करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन स्तर से अधिकारियों पर धान खरीदी कम करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे सीधे तौर पर किसानों को नुकसान हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल मामले पर विभागीय प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india