छत्तीसगढ़

Crime News: महंगे शौक ने बनाया चोर: बिलासपुर में बुलेट बेचने की फिराक में घूम रहा गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम कसते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली पुलिस और विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिलें और करीब 4 लाख रुपये का अन्य कीमती सामान जब्त किया है।

BILASPUR NEWS. शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम कसते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली पुलिस और विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिलें और करीब 4 लाख रुपये का अन्य कीमती सामान जब्त किया है।

​पकड़े गए आरोपियों में आयुष एक्का (20 वर्ष) और दो नाबालिग शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वे अपने महंगे मोबाइल के शौक, घूमने-फिरने और ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:अचानकमार टाइगर रिजर्व में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही: दो घायल बाघों की तलाश में मिला तीसरे का सड़ा हुआ शव

कैसे हत्थे चढ़े आरोपी?

​पूरा मामला तब शुरू हुआ जब दयालबंद निवासी अमन सिंह बघेल ने अपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक-350 (CG 10 AZ 3038) की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी ही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि शनिचरी चौपाटी के पास कुछ लड़के चोरी की बुलेट बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर घेरा डाला और मौके से तीन लड़कों को दबोच लिया। मुख्य आरोपी हरिओम जोशी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

जब्त सामानों की लंबी फेहरिस्त

​आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने न केवल चोरी की बाइकें बल्कि घरों से चोरी किया गया अन्य सामान भी बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं ​5 बाइक रॉयल एनफील्ड, पल्सर, जावा-42 और अन्य। इलेक्ट्रॉनिक सामा: सोनी के 4 साउंड बॉक्स, निकॉन एलइडी टीवी, एचपी का कीबोर्ड व माउस, प्रिंटर और कैमरा। रूम हीटर, हेयर ड्रायर, चांदी की पायल और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार (हथौड़ी, कटर, मास्क)।

ये भी पढ़ें:Raipur News: धान खरीदी में अव्यवस्था पर फूटा किसानों का गुस्सा, तालेबंदी के बाद चक्काजाम का ऐलान

इन इलाकों में दी थी दबिश

​पुलिस जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने शहर के विभिन्न इलाकों जैसे सिविल लाइन, मोपका और थाना संकरी के आसमा सिटी व श्रीविहार के सूने मकानों को निशाना बनाया था। इस सफल कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली, एसीसीयू बिलासपुर, थाना संकरी और मोपका की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india