Bilaspur Police News: सड़क दुर्घटनाओं पर चिंताजनक आंकड़े, बिलासपुर ट्रैफिक व्यवस्था में लगातार सुधार के प्रयास
देश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार, वर्ष 2021 में देशभर में सड़क दुर्घटनाओं में 1.55 लाख लोगों की मौत हुई।

BILASPUR POLICE NEWS. देश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार, वर्ष 2021 में देशभर में सड़क दुर्घटनाओं में 1.55 लाख लोगों की मौत हुई। यह औसतन प्रतिदिन 462 लोगों की मृत्यु को दर्शाता है, जो यह बताने के लिए पर्याप्त है कि हम ट्रैफिक नियमों के प्रति कितने सजग हैं।
बता दें, बिलासपुर जिले के उप पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) रामगोपाल करियारे ने स्मार्टवाणी की टीम से चर्चा करते हुए बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के चौक-चौराहों पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या के समाधान हेतु विभिन्न स्तरों पर सुधार के प्रयास जारी हैं।
जाम के समाधान के लिए कई कदम उठाए गए:
शहर की ऐसी जगहें जहां तीन-चार रास्ते एकसाथ खुलते थे और जाम की स्थिति बनती थी, वहां बैरिकेड्स लगाकर नेहरू चौक और शिव टॉंकी चौक जैसे क्षेत्रों में यातायात को व्यवस्थित किया गया है। अब वहां लगने वाला जाम समाप्त हो चुका है।
-लेफ्ट टर्न की बाधा बनने वाले दुकानों और ठेले वालों पर सख्ती करते हुए उन्हें हटाया गया है, जिससे यातायात निर्बाध रूप से संचालित हो सके।
-चौक-चौराहों पर 300/जुमिना की कार्रवाई चालू की गई है, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो।
-ऑटो चालकों को भी लगातार समझाइश दी जा रही है और नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है।
तेज आवाज वाली साइलेंसर और ऑटो मॉडिफिकेशन पर भी रोक:
रामगोपाल करियारे ने बताया कि तेज आवाज करने वाली साइलेंसर और ऑटो में तेज म्यूजिक सिस्टम आदि पर भी सख्ती की जा रही है। इस पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। उन्होंने दुकानदारों को भी हिदायत दी है कि तेज आवाज वाली साइलेंसर न बेचें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने संसद में जूते में बीयर डालकर पी, जानें क्या है ‘शूई’ परंपरा
ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयासरत
बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयासरत है। आमजन को भी चाहिए कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके।