Newsछत्तीसगढ़

ACB ACTION: ACB की कार्रवाई पदमपुर स्कूल के प्राचार्य और बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ धरदबोचा

ACB ACTION IN MUNGELI NEWS. रिश्वत खोर अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगाम लगाने लगातार एसीबी कार्रवाई करती रहती है। शुक्रवार को मुंगेली क्षेत्र के पदमपुर स्कूल के प्राचार्य व बाबू को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा है। प्राचार्य मालिक राम ने 8000 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे। वहीं इसमें सहायक ग्रेड-3 हनी शर्मा को भी पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ेंःSURAJPUR MURDER CASE: पत्रकार के परिवार पर हमला, माता-पिता व भाई की हत्या, जानिए पूरा मामला

बता दें, 7 जनवरी 2025 को ऋषभ अपार्टमेंट जबड़ापारा सरकण्डा निवासी ईश्वर लाल भारती ने एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि वह दिनांक 31 जुलाई 2024 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति शासकीय मिडिल स्कूल जरहागांव जिला मुंगेली से लिए थे। उनका पीएफ, पेंशन व ग्रेज्युटी की राशि का बिल निकालने के बदले में डीडीओ सह प्राचार्य मालिक राम मेहर और बाबू हनी शर्मा उससे 30 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। जिसमें से उन्होंने 20 हजार रुपये पहले ही दे दिया है बाकि शेष राशि 10 हजार रुपये को वह रिश्वत के रूप में नहीं देना चाहता था बल्कि रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है।

 

ये भी पढ़ेंःRAIGHAR CRIME NEWS: मां के साथ नन्हीं बच्ची जली जिंदा, पिता की भी पेड़ से लटकती मिली लाश

इस पर एसीबी ने शिकायत की जांच की तो उन्हें शिकायत सही होना मिला। इसके बाद शिकायतकर्ता के साथ मिलकर एसीबी की टीम ने कार्ययोजना बनायी और शिकायतकर्ता को आरोपी प्राचार्य व बाबू के पास रुपये लेकर भेजा। जहां पर रुपये लेते हुए रंगे हाथों बाबू व प्राचार्य को पकड़ा गया। इस कार्यवाही से वहां हड़कंप मच गया। पकड़े गए आरोपी मालिकराम मेहर से रिश्वत की राशि बरामद की गई। एसीबी के द्वारा दोनों ही आरोपी के विरूद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की। इसके बाद दोनों आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

ये भी पढ़ेंःGoogle लेकर आया है Android mobile यूजर्स के लिए कमाल का feature , QR कोड से होगा कमाल

रिश्वत के कई मामले
प्रदेश भर में रिश्वत खोरी के कई मामले लगातार उजागर हो रहे हैं। कभी बैंक में बैंक का मैनेजर लोन देने के नाम पर मुर्गा भात खा कर नगद भी मांगता है। तो कभी किसान की मजबूरी का फायदा उठाने का प्रयास ग्रामीण बैंक के अधिकारी करते हैं। इस तरह नागरिक के जागरूक होने से एसीबी कार्यवाही करती है इससे रिश्वत के मामले कम होने की उम्मीद की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india