Crime News: रतनपुर पुलिस की दिल्ली में दबिश: नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपी चढ़ा हत्थे, भेजा गया रिमांड पर
रतनपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर लिया है, वहीं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

BILASPUR NEWS. रतनपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर लिया है, वहीं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
4 जुलाई 2025 को पीड़िता के परिजनों ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को 3 जुलाई की रात कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
दिल्ली में मिली लोकेशन, पुलिस टीम ने दी दबिश
थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने मामले की गंभीरता से उच्चाधिकारियों (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय) को अवगत कराया। अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी नाबालिग को लेकर दिल्ली में छिपा हुआ है।
रतनपुर पुलिस की टीम ने तत्काल दिल्ली रवाना होकर वहां दबिश दी और आरोपी शंकर यादव (19 वर्ष), निवासी केसर भाठापारा (पामगढ़), के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया।
पूछताछ में हुआ दुष्कर्म का खुलासा
जब पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया, तो उसने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़िता ने आरोपी पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धाराएं जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इनकी रही मुख्य भूमिका:
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, किशोर काले और महिला आरक्षक स्वाती बंजारे का विशेष योगदान रहा।








