छत्तीसगढ़
Bilaspur News: 35 लाख की रकम गबन करने वाला अमन शुक्ला गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मिनाक्षी ट्रेडर्स फर्म की 35 लाख रुपये की वसूली रकम का गबन करने वाले आरोपी अमन शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी ने छह महीनों तक फर्म की बिक्री राशि को अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में उपयोग कर भारी गबन किया।

BILASPUR NEWS. थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मिनाक्षी ट्रेडर्स फर्म की 35 लाख रुपये की वसूली रकम का गबन करने वाले आरोपी अमन शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी ने छह महीनों तक फर्म की बिक्री राशि को अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में उपयोग कर भारी गबन किया।
प्रार्थी मनोज सिंह, निवासी अशोक नगर सरकंडा, ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अक्टूबर 2023 से अमन शुक्ला को उनके संस्थान में नियुक्त किया गया था। वह लाफार्ज (नुवोको) सीमेंट और श्री सीमेंट की बिक्री के पश्चात वसूली की गई राशि फर्म में जमा करता था।
जनवरी 2025 में जब संस्था के मालिक और एकाउंटेंट ने खाते का मिलान किया, तब खुलासा हुआ कि अमन शुक्ला ने पिछले छह माह में ₹35,00,000 की राशि गबन कर ली है।

प्रकरण में धारा 316(2), 316(4) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 326/25 दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य एवं दस्तावेज एकत्रित कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने गबन की बात स्वीकार की।
पुलिस टीम की सक्रियता:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में आरोपी को उसके निवास से दबिश देकर पकड़ा गया।