छत्तीसगढ़

Bilaspur News: नगर विधायक अमर अग्रवाल ने घायल थाना प्रभारी से की मुलाकात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

थाना प्रभारी श्री सोनल ग्वाला से मुलाकात की। उन्होंने श्री ग्वाला के स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं प्रेषित कीं

बिलासपुर, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में हाल ही में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में घायल थाना प्रभारी श्री सोनल ग्वाला से मुलाकात की। उन्होंने श्री ग्वाला के स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत पुलिस अधिकारी और जवान कठिन परिस्थितियों में भी पूरी निष्ठा और साहस के साथ जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हैं। उन्होंने श्री ग्वाला के समर्पण और वीरता की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

Horoscope aaj ka rashifal

विधायक अग्रवाल ने कहा कि सरकार ऐसे साहसी अधिकारियों और जवानों के मनोबल को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि श्री सोनल ग्वाला जल्द पूर्णतः स्वस्थ होकर पुनः अपने कर्तव्य पर लौटें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *