छत्तीसगढ़

Bilaspur News: एग्जाम देने आई छात्रा से Teacher की छेड़खानी, कमरे की लाइट बंद कर की गंदी हरकत, लड़की ने मारा थप्पड़ – FIR दर्ज

Teacher ने क्लासरूम  की लाइट बंद कर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। विरोध करने पर छात्रा ने आरोपी शिक्षक को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

Bilaspur news: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। डीएलएड (D.El.Ed) का एग्जाम देने आई छात्रा के साथ परीक्षा सेंटर (Exam Center) में ड्यूटी पर तैनात Teacher ने छेड़खानी  की। Teacher ने क्लासरूम  की लाइट बंद कर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। विरोध करने पर छात्रा ने आरोपी शिक्षक को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

क्या है पूरा मामला?

घटना बिलासपुर के BTI कॉलेज की है। 28 साल की युवती सारंगढ़-बिलाईगढ़ (Sarangarh-Bilaigarh) की रहने वाली है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि पिछले साल वह D.El.Ed में एडमिशन (Admission) के सिलसिले में BTI आई थी। यहीं उसकी पहचान BTI में पदस्थ Teacher अनुराग जैकब (Anurag Jacob) से हुई थी। इसके बाद छात्रा ने कभी उससे कोई संपर्क नहीं रखा।

इस बार जब छात्रा का D.El.Ed एग्जाम सेंटर (Exam Center) BTI में आई तो उसकी परीक्षा के दौरान आरोपी Teacher की ड्यूटी उसी कमरे में लग गई, जहां छात्रा बैठी थी।

लाइट बंद कर की गंदी हरकत, लड़की ने जड़ा थप्पड़

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि 17 जून को गणित (Math) की परीक्षा थी। परीक्षा खत्म होने पर Teacher अनुराग जैकब ने क्लासरूम की लाइट बंद कर दी और अश्लील हरकतें करने लगा। छात्रा जब विरोध करने लगी तो आरोपी ने उसे धमकाने और गलत बातें करने की कोशिश की।

इसके बाद 19 जून को फिर परीक्षा देने आई छात्रा के साथ Teacher ने दोबारा छेड़खानी (Molestation) की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो Teacher ने बाकी छात्रों को बाहर भेजकर उसे अकेले कमरे में बुलाने की कोशिश की।

लेकिन इस बार छात्रा ने चुप रहने की बजाय तुरंत एक्शन लिया। जैसे ही वह कमरे से बाहर निकली, उसने सबके सामने Teacher को जोरदार थप्पड़ (Slap) मार दिया। छात्रा ने वहां मौजूद सभी Students और Teachers को पूरी घटना बता दी।

भीड़ जुटी, हंगामा हुआ, FIR दर्ज

छात्रा के थप्पड़ मारते ही वहां मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं और Teachers भी इकट्ठा हो गए। छात्रा ने मौके पर ही सारी घटना सबको बता दी। इसके बाद छात्रा ने परिजनों और अपनी शिक्षिका को भी पूरी जानकारी दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी (TI) विवेक पांडेय ने बताया कि आरोपी Teacher अनुराग जैकब के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *