छत्तीसगढ़

Bilaspur News: थाने के टॉयलेट में लगा सुसाशन तिहार का पोस्टर, बिलासपुर में भाजपाइयों ने मचाया हंगामा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में सुसाशन पखवाड़ा के तहत लगाए गए पोस्टर को थाना परिसर के सार्वजनिक शौचालय में लगाए जाने से विवाद खड़ा हो गया। इस मामले पर भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा मचाया और थाना घेरकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में सुसाशन पखवाड़ा के तहत लगाए गए पोस्टर को थाना परिसर के सार्वजनिक शौचालय में लगाए जाने से विवाद खड़ा हो गया। इस मामले पर भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा मचाया और थाना घेरकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें:Raipur News:रायपुर से दिल्ली जाना हुआ और आसान, 26 अक्टूबर से बढ़ेंगी उड़ानें, रोज 8 बार मिलेगी फ्लाइट सुविधा

मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा के जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, सीपत मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, वरिष्ठ नेता मत्तू ठाकुर, मदनलाल पाटनवार, बसंत साहू और भाजयुमो अध्यक्ष तुषार चंद्राकर समेत कई कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। उन्होंने थाना प्रभारी को हटाने और एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

भाजपाइयों का आरोप था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पोस्टर का उपयोग टॉयलेट के दरवाजे पर किया गया, जो अत्यंत आपत्तिजनक है। हंगामा बढ़ने पर पुलिस अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: छात्रहित में दिवाली छुट्‌टी पर खुला HC, जीएनएम से BSC नर्सिंग में अपग्रेड कॉलेजों को बड़ी राहत

विवाद बढ़ने के बाद एसएसपी राजनेश सिंह ने कार्रवाई करते हुए सीपत थाना प्रभारी टीआई गोपाल सतपथी को हटा दिया और उन्हें साइबर सेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, दिवाली से एक दिन पहले थाना परिसर में सार्वजनिक शौचालय के दरवाजे पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पोस्टर अस्थायी रूप से दरवाजे के रूप में लगाया गया था। पोस्टर फटने से उसे दरवाजे की जगह इस्तेमाल किया गया था, लेकिन भाजपा नेताओं ने इसे सुसाशन तिहार और शीर्ष नेताओं का अपमान बताया।

ये भी पढ़ें:Koriya News:ससुराल की दुश्मनी में दो जिंदगियां राख — कोरिया पुलिस ने खोला दोहरे हत्याकांड का राज, नागपुर तक दौड़ी थी टीम

पुलिस पूछताछ के दौरान जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और थाना प्रभारी को हटाने की मांग तेज कर दी। मामले के तूल पकड़ने के बाद देर शाम थाना प्रभारी को हटा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india