Newsभारत

Board Exam Preparation: बोर्ड एग्जाम देते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

Board exam tips: स्मार्ट वाणी डेस्क.बोर्ड एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेजेंटेशन के साथ-साथ अपने विषयों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। प्रेजेंटेशन का अर्थ है कि आपको अपने उत्तर को किस तरह से लिखना है इसका ज्ञान आपको होना चाहिए. और अपने उत्तर को तथ्यों के साथ लिखना सीखें जिससे परीक्षक आपके उत्तर पुस्तिका से नंबर न काट सके. सभी स्टूडेंट्स के लिए यह जानना आवश्यक है कि अगर वह उत्तर पुस्तिका में सही उत्तर लिखते वक्त इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो उन्हें नंबर नहीं मिलेंगे और सारा पढ़ा हुआ व्यर्थ हो जाएगा। चाहे आप कितनी भी मेहनत कर ले लेकिन उसका फल आपको नहीं मिलेगा। तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने में मदद करेंगे।

प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें

कई बार बच्चे अपने पढ़े हुए कंटेंट को लेकर इतने ओवर कॉन्फिडेंस में रहते हैं कि वह प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और उत्तर लिखने में गलती कर बैठते हैं। सवाल में पूछा कुछ और जाता है और उत्तर में कुछ और लिख देते हैं। इसलिए यह बेहद आवश्यक हो जाता है कि पेपर मिलने पर क्वेश्चन को अच्छे से पढ़ें फिर अपना उत्तर लिखना प्रारंभ करें।

ये भी पढ़ेंः Google लेकर आया है Android mobile यूजर्स के लिए कमाल का feature , QR कोड से होगा कमाल

उत्तर लिखने की शैली पर ध्यान दें

प्रश्नों के उत्तर लिखते समय इन बातों का ध्यान रखें की आपको कितने शब्दों में उत्तर लिखना है। उत्तर को एक श्रृंखला में लिखें जैसे सबसे पहले इंट्रो, बॉडी फिर निष्कर्ष लिखते हुए अपने आंसर की समाप्ति करें। इससे आपको अत्यधिक नंबर मिलने की संभावना रहती है।

हैंडराइटिंग पर विशेष ध्यान (Handwriting)

परीक्षक का सबसे पहले ध्यान आपकी हैंडराइटिंग पर जाता है। कई बार स्टूडेंट अपनी आंसर जल्दी लिखने के वजह से हैंडराइटिंग पर ध्यान नहीं देते, जिसके कारण आपकी आंसर शीट का इंप्रेशन कम जाता है। इसके लिए आप बिल्कुल एक समय निर्धारित करें की कितने देर में आपको कितने क्वेश्चन करना है। हैंडराइटिंग के साथ-साथ आपको अपने आंसर में अच्छे शब्द भी लिखने हैं.

ये भी पढ़ेंः KUSUM PLANT ACCIDENT: कुसुम प्लांट रामबोड में लापरवाही के चलते बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से 4 मजदूर गंभीर, 1 की उपचार के दौरान मौत

फैक्ट्स और डायग्राम का रखें ध्यान (Facts & Diagram)

स्टूडेंट को अपने उत्तर लिखने के वक्त तथ्यों और डायग्राम पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। तथ्यों के साथ उत्तर लिखने पर उत्तर की प्रमाणिकता बढ़ जाती है साथ ही डायग्राम बना देने पर एक अलग ही इंप्रेशन जमता है। इससे चेक करने वाला आपके पूरे नंबर देगा।

HC का बड़ा फैसला कहा दिव्यांग जनों को भी समान अवसर का अधिकार, JE के पद पर 45 दिनों में नियुक्ति का आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india