छत्तीसगढ़

Raipur News:कांग्रेस का ‘टैलेंट हंट’ अभियान — राहुल गांधी खुद लेंगे इंटरव्यू, तैयार होगी फायरब्रांड नेताओं की नई टीम

छत्तीसगढ़ में भाजपा को कड़ी टक्कर देने की रणनीति के तहत कांग्रेस अब ऊर्जावान और तेजतर्रार नेताओं की फौज तैयार करने में जुट गई है। पार्टी ने राज्यभर में ‘टैलेंट हंट प्रोग्राम’ शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में भाजपा को कड़ी टक्कर देने की रणनीति के तहत कांग्रेस अब ऊर्जावान और तेजतर्रार नेताओं की फौज तैयार करने में जुट गई है। पार्टी ने राज्यभर में ‘टैलेंट हंट प्रोग्राम’ शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं।

कांग्रेस चाहती है कि ऐसे युवा सामने आएं, जो सूचना के अधिकार में पारंगत हों, जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो और जो किसी राजनीतिक दल से पहले से जुड़े न हों। इन चयनित युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे कांग्रेस के सिद्धांतों, नीतियों और विपक्ष की कमजोरियों को तथ्यों के साथ जनता और मीडिया के सामने रख सकें।

सूत्रों के अनुसार, AICC के चयनित पदाधिकारियों के बाद राहुल गांधी खुद इन युवाओं का इंटरव्यू लेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि यह कार्यक्रम पार्टी के लिए नए विचारों और जोश से भरी टीम तैयार करने का प्रयास है। इस अभियान की जिम्मेदारी समन्वयक सप्तगिरी शंकर उल्का सहित कई वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है।

हालांकि, कांग्रेस के इस कदम पर सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कण्डेय ने तंज कसा कि “कांग्रेस में अब शायद टैलेंट बचा नहीं, इसलिए उन्हें नए टैलेंट की तलाश करनी पड़ रही है।” उन्होंने कहा कि “कांग्रेस में टैलेंट वालों की कद्र नहीं होती, इसलिए कोई योग्य व्यक्ति वहां नहीं टिकता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india