छत्तीसगढ़

Crime News Raipur: बुरका पहनकर चोरी करने वाले का पर्दाफाश, कर्मचारी ही निकला श्री शिवम में चोरी का मास्टर माइंड

इस मामले में पुलिस ने कुल चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शोरूम का एक कर्मचारी भी शामिल है। इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी शोरूम में कार्यरत राजेश टण्डन निकला

CRIME NEWS RAIPUR. बीते सप्ताह बुरका पहनकर श्री शिवम शो रूम में चोरी का मामला सामने आया था। जहां पर से 30 लाख रुपये गल्ले से चोरी कर छत से भागते हुए चोर गिर गया। वहीं इस चोरी के बाद से ही पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ व जांच शुरू की। ऐसे में जांच में चोरी का पर्दाफाश हो गया है। शो रूम में काम करने वाला ही कर्मचारी इसका मास्टर माइंड निकाला। इसका खुलासा रायपुर पुलिस ने किया है।

ये भी पढ़ेंःHigh Court: HC का बड़ा फैसला, कहा दुष्कर्म पीड़िता को आघात है, अबॉर्शन का मिले अधिकार, जानिए पूरा मामला

बता दें, इस मामले में पुलिस ने कुल चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शोरूम का एक कर्मचारी भी शामिल है। इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी शोरूम में कार्यरत राजेश टण्डन निकला, जिसने अपने मामा परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम बघेल, और दो अन्य साथियों मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ और सुरेश कुमार दीवान के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

ये भी पढ़ेंःPitambarapeeth Temple Bilaspur:पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश चंद्र महाराज पर हुए हमले की संत समाज ने की निंदा, पुलिस और जिला प्रशासन से की गई सुरक्षा की मांग

चोरी के बाद जब आरोपी राजेश टण्डन नीचे उतर रहा था, तभी वह अचानक गिर गया जिससे उसके पैर में चोट लग गई। इसी चोट के आधार पर पुलिस को उसके संलिप्त होने का संदेह हुआ और पूछताछ में राज खुल गया।

ये भी पढ़ेंःHealth News: हाई कोलेस्ट्रॉल से बचाव: सेहतमंद दिल के लिए अपनाएं ये खास फूड्स

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम ₹16,89,970 जब्त की है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त दो कारें, एक एक्टिवा स्कूटर, एक पल्सर मोटरसाइकिल, और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग ₹23 लाख बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india