Bhilai News:रंगोली पर बाइक चढ़ाने से शुरू हुआ विवाद, शाम तक पहुंचा हत्या तक: भिलाई में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, एक गंभीर घायल
भिलाई शहर में रंगोली पर बाइक चढ़ाने की मामूली बात ने बड़ा रूप ले लिया। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के तेल्हानाला के पास हुई इस वारदात में दो युवकों पर दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

BHILAI NEWS. भिलाई शहर में रंगोली पर बाइक चढ़ाने की मामूली बात ने बड़ा रूप ले लिया। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के तेल्हानाला के पास हुई इस वारदात में दो युवकों पर दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजेश साहू की बेटी ने सुबह अपने घर के आंगन में रंगोली बनाई थी। इसी दौरान बाइक सवार मंगल उड़िया और उसका दोस्त तुषार वर्मा वहां से गुजरे और गलती से रंगोली पर बाइक चढ़ गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। विवाद के दौरान लड़की के पिता राजेश साहू और उसके मामा रविन्द्र वर्मा की मंगल और तुषार से बहस हुई, लेकिन आसपास के लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।
हालांकि शाम होते-होते मामला फिर गरमा गया। बताया जा रहा है कि चारों का फिर आमना-सामना हुआ, जहां विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मंगल ने बदला लेने की नीयत से चाकू निकालकर राजेश और रविन्द्र पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन छीना-झपटी के दौरान रविन्द्र और राजेश ने मंगल के हाथ से चाकू छीन लिया और उसी से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे मंगल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी तुषार गंभीर रूप से घायल है।
घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा— “छोटी-छोटी बातों पर लोग अपना आपा खो देते हैं और पलभर में घटना हत्या तक पहुंच जाती है।”
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।






