छत्तीसगढ़

Education News:5वीं और 8वीं की परीक्षा बदला पैटर्न, बोर्ड की तरह होगी परीक्षा, देखें टाइम टेबल

EDUCATION NEWS RAIPUR. प्रदेश में इस बार 5वीं व 8वीं की परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है। नए पैटर्न के मुताबिक इस बार बोर्ड परीक्षा पैटर्न में होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। 17 मार्च से 5वीं, 18 मार्च से 8वीं की परीक्षा शुरू होगी। दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्र तीन अलग-अलग सेटों में जारी होंगे।

ये भी पढ़ेंःPress Conference:चौकसे कॉलेज में 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता 9 फरवरी को

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक केंद्रीयकृत परीक्षा कराने के लिए जिला स्तर पर एक समिति बनाई जाएगी, जिसके अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। अगर तारीखों की बात करें तो 5 वीं कक्षा की पहली परीक्षा 17 मार्च सोमवार को गणित की होगी।

ये भी पढ़ेंःElection news: वार्ड-20 की स्थिति खराब, सुधार के लिए योग्य को चुनें इस बार

दूसरी परीक्षा अंग्रेजी की 21 मार्च शुक्रवार होगी। इसके अलावा 24 मार्च सोमवार को हिंदी और 27 मार्च गुरुवार को पर्यावरण की होगी। 8वीं कक्षा की बात करें तो 18 मार्च मंगलवार को गणित के पर्चे के साथ परीक्षा की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ेंःElection News:वार्ड-43 के युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज को मिल रहा अपार जन समर्थन

वहीं 22 मार्च को हिंदी, 26 मार्च को अंग्रेजी, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 1 अप्रैल को विज्ञान और 3 अप्रैल को संस्कृत और उर्दू का पेपर होगा।

देखें टाइम टेबल:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india