छत्तीसगढ़

Bilaspur News:अग्रसेन जयंती समारोह में ‘एक दूजे के लिए’ कार्यक्रम का आयोजन, 120 कपल्स ने लिया हिस्सा

अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के तहत रविवार को अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा होटल लोटस में ‘एक दूजे के लिए’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विवाहित जोड़ों के लिए रखे गए इस विशेष कार्यक्रम में 120 कपल्स ने भाग लेकर विभिन्न मनोरंजन खेलों का आनंद उठाया।

BILASPUR NEWS. अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के तहत रविवार को अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा होटल लोटस में ‘एक दूजे के लिए’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विवाहित जोड़ों के लिए रखे गए इस विशेष कार्यक्रम में 120 कपल्स ने भाग लेकर विभिन्न मनोरंजन खेलों का आनंद उठाया।

ये भी पढ़ें: Raipur News:सावधान! ई-चालान के लिंक पर क्लिक किया तो खाते से उड़ जाएंगे पैसे

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और दीपमाला कश्यप शामिल हुईं। दोनों ने समाज की एकजुटता और सेवा भाव की सराहना की। एएसपी अर्चना झा ने कहा— “15 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में समाज की प्रतिभा सामने आ रही है। अग्रवाल समाज सुख-दुख में हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़ा होता है, यही एकता समाज को मजबूत बनाती है।” वहीं, एएसपी दीपमाला कश्यप ने कहा कि “यह मंच परिवार को जोड़ने और समाज को आगे ले जाने की प्रेरणा देता है। भविष्य में भी इसी तरह एकजुट रहकर समाज सेवा करनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: मना किया तो मौत देने पहुंचा आशिक: युवती पर पेट्रोल डाल लगाई आग

मनोरंजन खेलों में कपल्स ने फुगा फूलाना, चूड़ी पहनाना, गिलास सजाना, पेंसिल से बॉक्स में चूड़ियां डालना जैसे खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिलाओं में सबसे अधिक उत्साह देखा गया। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज केअग्रसेन जयंती समारोह में ‘एक दूजे के लिए’ कार्यक्रम का आयोजन, 120 कपल्स ने लिया हिस्सा प्रमुख जनों में प्रमोद खेड़िया, सुरेंद्र अग्रवाल, महेश सुल्तानिया, योगेश गुप्ता, उमेश मुरारका, राजू केडिया, अक्षय अग्रवाल, शिव अग्रवाल, सुनील सोथलिया, मनीष अग्रवाल व वेंकटेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Today Match: जानिए आज किन दो टीमों का होगा मुकाबला, लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी।

आयोजन को सफल बनाने में पीयूष गोयल, अश्विन जाजोदिया, धवल अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, बांके अग्रवाल, दीपक गोयल, आशीष अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल व मयंक अग्रवाल सहित नवयुवक समिति के पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में एएसपी अर्चना झा व दीपमाला कश्यप का सम्मान भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *