छत्तीसगढ़

Road accident: सड़क हादसा, पथरिया में बस व ट्रक की टक्कर , 20 से अधिक घायल

जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें यात्री बस व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इससे बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोट आयी है। 20 से अधिक लोग घायल हुए है। यह हादसा पथरिया मोड़ पर हुआ है। बस मुंगेली से बिलासपुर आ रही थी।

BUS ACCIDENT IN PATHARIYA.. जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें यात्री बस व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इससे बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोट आयी है। 20 से अधिक लोग घायल हुए है। यह हादसा पथरिया मोड़ पर हुआ है। बस मुंगेली से बिलासपुर आ रही थी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तखतपुर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत में बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

ये भी पढ़ेंःFemale YouTuber Arrested: जासूसी के आरोप में महिला यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तान की अच्छी छवि दिखाने का कर रही थी काम

बता दें, मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रही यात्री बस क्रमांक सीजी 10 जी 0323 पथरिया मोड़ के पास सुबह 9: 15 बजे सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ट्रक और बस के इस टक्कर से बस में सवार लगभग 20 यात्री घायल हो गए है। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ेंःAccident News: दिल दहला देने वाला हादसा, हारर्वेस्टर से टकराने से सिर से धड़ हुआ अलग, तीन की हो गई मौत

यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोट वाले यात्रियों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। घायलों‌ मे संतोष साहू पिता सुंदरलाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी मुंगेली, दुर्गा सप्रे पिता पिंटू सप्रे उम्र 4 वर्ष निवासी मुंगेली, नरेसिया सप्रे पति तीरथ राम सप्रे निवासी मुंगेली, झूल बाई पति प्रभु सप्रे उम्र 45 वर्ष निवासी मुंगेली, तोप सिंग पिता जगदीश सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी सोढार, रजनी यादव पति रज्जू यादव उम्र 40

ये भी पढ़ेंःLiquor scam Case CG: शराब घोटाला मामले में ACB व EOW ने प्रदेश में 15 अलग-अलग जगहों पर दी दबिश

वर्ष निवासी सेतगंगा, सनत साहू पिता पुरुषोत्तम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी दुल्लापुर, कुमारी यदु पिता राम प्रसाद ध्रुव उम्र 17 वर्ष निवासी लगहा मुंगेली, परेटन बाई पति राकेश मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष निवासी फंदवानी, राकेश पिता अर्जुन दास उम्र 41 वर्ष निवासी फंदवानी, महावीर ध्रुव पिता बुधराम ध्रुव उम्र 39 वर्ष निवासी मुंगेली, महेंद्र वस्त्रकार पिता देवनारायण वस्त्रकार उम्र 34 वर्ष निवासी सीपत, मधुर वस्त्रकार पिता लक्ष्मण पुत्रकर निवासी सीपत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *