छत्तीसगढ़

Election news:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिलोक श्रीवास ने महापौर पद के लिए दाखिल किया नामांकन

ELECTION NEWS BILASPUR. प्रदेश में आगामी 11 फरवरी को नगर निगम के चुनाव होने है। ऐसे में नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया है। बड़ी पार्टियों ने महापौर के पदों के लिए उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट काफी देर से जारी की। लिस्ट आने के बाद से ही बीजेपी व कांग्रेस दोनों पार्टियों में उम्मीदवारी नहीं मिलने पर विद्रोह साफ देखा जा सकता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिलोक श्रीवास ने भी महापौर पद के लिए टिकट मांगा था लेकिन उम्मीदवारों के लिस्ट आने के बाद उन्होंने महापौर के पद के लिए नामांकन भरा। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक रहे।

ये भी पढ़ेंःPoetry awards News:वर्ष 2025 के लिए पद्य पुरस्कारों की घोषणा, छत्तीसगढ़ से पंडी राम मंडावी का नाम भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

बता दें, कांग्रेस ने रविवार की देर रात को महापौर पदों के लिए नामों की घोषणा की। इसके बाद से ही टिकट के लिए दावेदारी करने वालों में नाराजगी साफ देखने को मिली। वहीं बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र से महापौर पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिलोक श्रीवास ने दावेदारी करते हुए आवेदन दिया था लेकिन कांग्रेस से प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया गया। इस पर नाराजगी तो देखी गई। वरिष्ठ नेता त्रिलोक श्रीवास ने नामांकन भरना तय किया। मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ त्रिलोक श्रीवास नामांकन जमा करने के लिए पहुंचे।

ये भी पढ़ेंःSecl News: SECL मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

पार्टी से उम्मीद थी लेकिन नहीं मिला टिकट
टिकट के लिए दावेदारी करने के बाद से ही वरिष्ठ नेता त्रिलोक श्रीवास ने पार्टी प्रमुखों के आश्वासन पर उम्मीद जताते हुए टिकट मिलना तय माना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके बजाए प्रमोद नायक को टिकट दिया गया। ऐसे में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जिला कार्यालय पहुंचकर नामांकन जमा भी कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india