छत्तीसगढ़
Bilaspur News: फर्जी दस्तावेज बनाकर पैतृक भूमि हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश: सरकंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिलासपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्रार्थी की पैतृक भूमि का सौदा करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्रार्थी की पैतृक भूमि का सौदा करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
बता दें, जूना बिलासपुर निवासी प्रकाश दुबे ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पैतृक भूमि (खसरा क्रमांक 672, रकबा 56 डिसमिल, ग्राम खमतराई) को बिना उसकी जानकारी के फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बेच दिया गया। जांच में सामने आया कि प्रार्थी के स्वर्गवासी पिता भैयालाल दुबे के स्थान पर भैयालाल सूर्यवंशी नामक एक व्यक्ति को खड़ा कर भूमि की रजिस्ट्री करवाई गई।
ये भी पढ़ें: Viral Video: धमतरी में नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा टीचर, बोला- “मुझे सस्पेंड कर दो”, VIDEO वायरल होते ही हुई कार्रवाई
मुख्य आरोप
-फर्जी आधार कार्ड बनवाकर रजिस्ट्री
-राजस्व रिकॉर्ड में धोखाधड़ी से नाम चढ़वाना
-कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करना
-छद्म व्यक्ति को मृतक के स्थान पर खड़ा करना
ये भी पढ़ें: Vatsala elephant died: पन्ना टाइगर रिजर्व की सबसे बुजुर्ग हथिनी वत्सला का निधन – जंगल की मां के जाने से खत्म हुआ एक युग
गिरफ्तार आरोपी
1. अनुज कुमार मिश्रा (राजकिशोर नगर, सरकंडा)
2. प्रियांशु मिश्रा (अभिषेक विहार, सिविल लाइन)
3. राहुल पटवा (अटल आवास, उसलापुर)
4. दीपक कुमार साहू (कुदुदण्ड, बिलासपुर) – साइबर कैफे संचालक
5. मंगलदास पंडो (माहुली, बलरामपुर)
6. राम गोविंद पटवा
साइबर कैफे से बना फर्जी आधार कार्ड
जांच के दौरान महामाया साइबर कैफे, राजेन्द्र नगर के संचालक दीपक साहू द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला भी सामने आया। आरोपी दीपक ने जनवरी 2025 में आधार कार्ड को एडिट कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। पुलिस ने उसके पास से कंप्यूटर सेट और कलर प्रिंटर जब्त किया है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: तोरवा क्षेत्र में जलभराव से नागरिक हलाकान, पूर्व मुख्यमंत्री को भी सौंपा जा चुका है ज्ञापन
पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर सीएसपी सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया।