छत्तीसगढ़
Godamba Vivah festival: बिलासपुर के श्री वेंकेटेश मंदिर में होगा भव्य ‘गोदांबा विवाह’ उत्सव
सदर बाजार स्थित ऐतिहासिक श्री वेंकेटेश मंदिर में आगामी 12 जनवरी 2026 को 'गोदांबा विवाह' (भगवान रंगनाथ और देवी गोदा का विवाह) का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह उत्सव वैष्णव परंपरा के अनुसार अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

BILASPUR NEWS. सदर बाजार स्थित ऐतिहासिक श्री वेंकेटेश मंदिर में आगामी 12 जनवरी 2026 को ‘गोदांबा विवाह’ (भगवान रंगनाथ और देवी गोदा का विवाह) का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह उत्सव वैष्णव परंपरा के अनुसार अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार, विवाह की रस्में प्रातः 6:45 बजे से शुरू होंगी। इस मांगलिक अवसर पर भगवान रंगनाथ और देवी गोदा (माता अण्डाल) का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न होगा।
भक्तों को आमंत्रण
मंदिर प्रबंधन ने शहर के सभी धर्मप्रेमियों और भक्तों से अपील की है कि वे इस मंगल वेला में सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
कार्यक्रम का विवरण:
- तिथि: 12 जनवरी 2026
- समय: प्रातः 6:45 बजे
- स्थान: श्री वेंकेटेश मंदिर, सदर बाजार, बिलासपुर (छ.ग.)








