छत्तीसगढ़

Bilaspur News:पिता से पैसे ऐंठने के लिए खुद का अपहरण रच डाला

बिलासपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही पिता से 10 लाख रुपए वसूलने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच दी। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद आरोपी बेटे को पेंड्रा से गिरफ्तार कर लिया है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही पिता से 10 लाख रुपए वसूलने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच दी। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद आरोपी बेटे को पेंड्रा से गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Jagadalpur News: बहन को छेड़ा तो भाई ने ले ली जान, 3 नाबालिगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा

पुलिस के अनुसार, संजय यादव (29) निवासी सिविल लाइन, बिलासपुर ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसे कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है और जान बचाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है। उसने पिता से कहा कि रकम एक निर्धारित खाते में जमा करा दें।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: दो दिन बाद मिला चचेई डैम में डूबे युवक का शव

घबराए पिता ने तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर युवक की लोकेशन मध्यप्रदेश की ओर मिली। टीम ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की और संजय को पेंड्रा रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया।

पूछताछ में संजय ने पुलिस को बताया कि उसने पैसों की तंगी के कारण खुद के अपहरण की यह कहानी बनाई थी। वह कुछ समय से गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रहा था, और खर्च पूरे नहीं हो रहे थे। इसलिए पिता से पैसे लेने के लिए यह झूठा ड्रामा रचा।

ये भी पढ़ें:Janjgir News:डकैती की साजिश नाकाम: NSUI नेता समेत पांच गिरफ्तार, सियासत में मचा बवाल

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *