छत्तीसगढ़

Bilaspur News:हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने 26.40 लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की पहल पर हाईकोर्ट के न्यायाधीशों और स्टाफ ने बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया है। कुल 26.40 लाख रुपए की राशि इस मद में जमा की गई है।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की पहल पर हाईकोर्ट के न्यायाधीशों और स्टाफ ने बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया है। कुल 26.40 लाख रुपए की राशि इस मद में जमा की गई है।

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया कि न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी और हाईकोर्ट स्टाफ आपदा की इस घड़ी में समाज के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए वेतन दान करेंगे।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:नवजात के माता-पिता को 2 लाख मुआवजा देने का आदेश: बच्चे के पोस्टर पर लिखा — ‘इसकी मां HIV पॉजिटिव’, हाईकोर्ट ने बताया अमानवीय कृत्य

बस्तर की बाढ़ से तबाही, न्यायपालिका की संवेदनशील पहल

हाल ही में बस्तर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। इस प्राकृतिक आपदा ने सैकड़ों परिवारों को प्रभावित किया, कई लोगों को अपने घर, खेती और रोज़गार से हाथ धोना पड़ा। इस संकट की घड़ी में हाईकोर्ट परिवार ने संवेदनशील पहल करते हुए आर्थिक सहायता देने का फैसला किया।

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने कहा कि—“प्राकृतिक आपदाओं के समय समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करें।”

ये भी पढ़ें:Dongargarh News: डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर विवाद बढ़ा, आदिवासी समाज और ट्रस्ट के बीच टकराव; शहर में बढ़ी सामाजिक संवेदनशीलता

सरकार ने जताया आभार

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट परिवार के इस कदम की सराहना की है। मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी बयान में कहा गया है कि न्यायपालिका की यह पहल “मानवता और सेवा भावना” का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो प्रशासनिक तंत्र को भी राहत कार्यों में और तेजी लाने के लिए प्रेरित करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *