Kidney Damage Symptoms: इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान
किडनी खराब होने से पहले शरीर देता है कुछ चेतावनी संकेत। यूरिन में झाग, पैरों में सूजन जैसे Kidney Damage symptoms को पहचानें और समय रहते बचाव करें।

Kidney Damage Symptoms: किडनी हमारे शरीर का ऐसा महत्वपूर्ण अंग है जो रोज़ाना बिना थकान वेस्ट को छानती है और शरीर में तरल पदार्थ का संतुलन बनाए रखती है। अक्सर किडनी से जुड़ी समस्याएं शुरुआती दौर में साफ तौर पर सामने नहीं आतीं, लेकिन शरीर कुछ संकेत ज़रूर देता है। इन्हें समय रहते पहचान लिया जाए तो बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है, खासकर डायबिटीज़ से जूझ रहे लोगों के लिए यह और भी जरूरी हो जाता है।
यूरिन में झाग दिखना
अगर टॉयलेट में पेशाब करने के बाद झाग बनता है और फ्लश करने पर भी देर तक बना रहता है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि यूरिन के साथ प्रोटीन बाहर निकल रहा है। इस स्थिति को प्रोटीन्यूरिया कहा जाता है, जो किडनी के सही ढंग से काम न करने का एक अहम संकेत है। हालांकि, कभी-कभी डिहाइड्रेशन, यूरिन इंफेक्शन या हाई-प्रोटीन डाइट की वजह से भी ऐसा हो सकता है, इसलिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
टखनों और पैरों में सूजन
अगर दिन ढलते-ढलते पैरों, टखनों या चेहरे पर सूजन आ जाती है या मोज़े-जूतों के निशान गहरे दिखने लगते हैं, तो यह किडनी से जुड़ी समस्या की ओर इशारा कर सकता है। जब किडनी अतिरिक्त नमक और पानी को बाहर नहीं निकाल पाती, तो शरीर में फ्लूइड जमा होने लगता है, जिससे एडिमा की समस्या होती है। यह स्थिति क्रोनिक किडनी डिजीज या नेफ्रोटिक सिंड्रोम में आम तौर पर देखी जाती है।
डायबिटीज़ वालों को क्यों रहना चाहिए सतर्क?
ब्लड शुगर का लंबे समय तक बढ़ा रहना किडनी के फिल्टर को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे प्रोटीन यूरिन में लीक होने लगता है। अगर ऐसे लक्षण कुछ हफ्तों तक लगातार बने रहें, तो देरी किए बिना यूरिन टेस्ट और डॉक्टर से जांच कराना बेहद जरूरी है।
समय पर जांच और सही इलाज से किडनी डैमेज को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसलिए शरीर के इन छोटे संकेतों को हल्के में न लें।







