Korba News: थाने के भीतर शर्मनाक हरकत, महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सब-इंस्पेक्टर निलंबित
KORBA NEWS.कोरबा जिले के कटघोरा थाना परिसर में एक महिला के साथ छेड़छाड़ के गंभीर आरोप सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि को झकझोर देने वाला मामला उजागर हुआ है। थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर एस.के. कोसरिया को महिला की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

KORBA NEWS.कोरबा जिले के कटघोरा थाना परिसर में एक महिला के साथ छेड़छाड़ के गंभीर आरोप सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि को झकझोर देने वाला मामला उजागर हुआ है। थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर एस.के. कोसरिया को महिला की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया कि कटघोरा थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर ने उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया और छेड़छाड़ की। शिकायत मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जांच कराई।
प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए
जांच के दौरान आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया।
आगे की जांच जारी
पुलिस विभाग के अनुसार मामले की विस्तृत जांच जारी है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिला सम्मान से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।








